खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का समापन आज, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे मौजूद
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आज सोमवार को अंतिम दिन है. कार्यक्रम का आज लगभग शाम 5 बजे समापन हो (Khelo India Youth Games 2021) जाएगा. समापन अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करेंगे. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजुद रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर...
अशोक तंवर ने भूपेंद्र हुड्डा को बताया अजगर, कहा: अजगर को खत्म करने के लिए टाइगर की है जरूरत
आम आदमी पार्टी नेता अशोक तंवर ने (AAP leader Ashok Tanwar reached Sonepat) ने कांग्रेस पार्टी और बीजेपी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2024 में जब चुनाव होंगे तो इन दोनों में से किसी भी पार्टी को वोट नहीं मिलेगा और आम आदमी पार्टी ही सरकार बनाएगी.
सांसद सुनीता दुग्गल ने मुख्यमंत्री को मामा कह कर पुकारा, मुख्यमंत्री ने भी शगुन देकर दिया मान
रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कबीर जयंती समारोह (Kabir Jayanti In Rohtak ) में उस समय हंसी के फव्वारे छूट गए जब सिरसा से भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मामा कह कर (Manohar Lal Attend Kabir Jayanti ) पुकारा. इतना कहते ही समारोह में स्टेज पर और नीचे बैठे लोगों की हंसी छूट गई. पढ़ें पूरी खबर...
हिसार में होगा आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन
प्रदेश के जिला हिसार में 16 से 18 जुलाई तक आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन (All India Road Transport Workers Federation) द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों से करीब 800 प्रतिनिधि भाग लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली के लिए खट्टर से मांगा अतिरिक्त पानी, किल्लत के लिए केजरीवाल को बताया जिम्मेदार
दिल्ली बीजेपी के डेलिगेशन ने प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर दिल्ली में पानी की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा (BJP DELEGATION MET HARYANA CM) और उन्हें अनुरोध किया कि जिस तरह से हरियाणा सरकार हर बार दिल्ली में होने वाली पानी की समस्याओं को दूर करती (WATER SCARCITY IN DELHI) है. इस बार भी दूर करे. दिल्ली बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी शामिल थे.