हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत पर एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

Haryana top ten news today
Haryana top ten news today

By

Published : Jul 15, 2021, 7:02 AM IST

हरियाणा में आज बारिश के आसार

हरियाणा में आज बारिश के आसार रहेंगे. प्रदेश में 17 जुलाई तक बारिश हो सकती है, लेकिन इस दौरान मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. प्रदेश में बारिश होने से तापमान में भी कमी आई है. किसानों के लिए ये बारिश अच्छी बताई जा रही है.

आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

यूपी में डीजे पर रोक: इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर SC में सुनवाई

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने डीजे के शोर को अप्रिय और आपत्तिजनक करार देते हुए इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी. सुप्रीम कोर्ट उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगी.

दिल्ली विश्वविद्यालय में आज से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो सकती है. दिल्ली विश्वविद्यालय में इस वर्ष भी छात्रों का एडमिशन मेरिट आधारित ही होगा. यह जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी ने दी. उन्होंने कहा कि दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू की जा सकती है.

पश्चिम बंगाल में कोविड संबंधित पाबंदियों का आज आखिरी दिन

पश्चिम बंगाल में कोविड संबंधित पाबंदियों का आज आखिरी दिन है. पश्चिम बंगाल सरकार ने कुछ छूट के साथ कोविड संबंधी पाबंदियों को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी थी. इस दौरान सार्वजनिक बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति थी. साथ ही निजी कार्यालयों में भी 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ खुलने की अनुमति दी गई थी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में मानसून की पहली बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक घंटा और होती बरसात तो डूब जाता ये शहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details