हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा का सरकार पर निशाना, घने कोहरे से नए साल की शुरुआत, पढ़ें दस बड़ी खबरें

हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (opposition leader Bhupinder Hooda) ने सरकार को जमकर घेरा है. हरियाणा में (haryana weather update) नए साल की शुरुआत घने कोहरे से होने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 31, 2022, 9:01 PM IST

भूपेंद्र हुड्डा बोले- परिवार पहचान पत्र में गड़बड़झाला, जरूरतमंदों के नाम BPL लिस्ट से गायब

हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (opposition leader Bhupinder Hooda) ने सरकार को जमकर घेरा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा की सरकार द्वारा बनवाए जा रहे फैमिली आईडी कार्ड (Bhupinder Hooda on family identity card) और परिवार पहचान पत्र प्रदेश की जनता के साथ खिलवाड़ है.

हरियाणा में घने कोहरे से होगी नए साल की शुरुआत, मौसम विभाग ने दी शीतलहर की चेतावनी

हरियाणा में (haryana weather update) नए साल की शुरुआत घने कोहरे से होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो अगले सप्ताह प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही कोहरा छाया रहेगा, जिससे सर्दी बढ़ेगी.

ट्रक से तेल चोरी के आरोप में दो युवकों को ट्रक से बांधकर पीटा, गले में चप्पल जूतों की माला पहनाकर निकाला जुलूस

यमुनानगर में दो युवकों की पिटाई (youth thrashed in yamunanagar) का मामला सामने आया है. दोनों युवक ट्रक चालक बताए जा रहे हैं. दोनों पर ट्रक का डीजल और बैटरी चोरी करने का आरोप है. इस वजह से दोनों को ट्रक से बांधकर पीटा गया.

रोहतक में ट्रक चालक से लूट, पिस्तौल दिखाकर नकदी और मोबाइल छीन ले गए बदमाश

रोहतक में बाइक सवार 3 बदमाश ट्रक ड्राइवर से नकदी और मोबाइल फोन (Loot in Rohtak) लूट ले गए. घटना जिले के भैसरू कलां की है, जहां ट्रक का तेल खत्म होने पर ड्राइवर और उसका सहायक ट्रक के अंदर सो रहे थे.

सोनीपत में कबाड़ी गैंग के 14 सदस्य गिरफ्तार, रेकी कर पॉश इलाकों में करते थे चोरी

सोनीपत पुलिस ने चोर गिरोह का (thieves Gang caught in Sonipat) पर्दाफाश किया है. यह गिरोह दिन में रैकी कर रात को सूने घरों में वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने एक महिला को भी पकड़ा है जो कमीशन लेकर चोरी के जेवरात सुनार को बेचने का काम करती थी.

भिवानी की इनेलो महिला प्रधान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, नौकरी का झांसा देकर 5 लाख हड़पने का आरोप

भिवानी की इनेलो महिला प्रधान इंदु परमार (INLD mahila pradhan indu parmar) के खिलाफ कैथल पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. इंदु पर नौकरी का झांसा देकर 5 लाख रुपए हड़पने का आरोप है. कै​थल के सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल विजेता बॉक्सर जैस्मिन ने खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगाया अनदेखी का आरोप

हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह पर बर्मिंघम में आयोजित (Birmingham Commonwealth Games) कॉमनवेल्थ गेम्स विजेता जैस्मिन लंबोरिया (Commonwealth winning boxer Jasmine Lamboria) ने आरोप लगाया है कि खेल मंत्री उनकी गुहार नहीं सुन रहे.

खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Haryana Sports Minister Sandeep Singh) पर लगे छेड़छाड़ के आरोप की जांच के लिए सरकार ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की है. ये कमेटी जांच के बाद जो रिपोर्ट देगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे आरोपों की रिटायर्ड जज से हो जांच- सुधा भारद्वाज

हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह (Haryana Sports Minister Sandeep Singh) पर लगे आरोपों की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने 3 सदस्यी SIT का गठन किया है. वहीं हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने पूरे मामले की जांच रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है.

New Year 2023: नए साल को खास बनाने के लिए चंडीगढ़ की इन जगहों में करें सेलिब्रेशन

जाते दिसंबर और आने वाले नए साल (New Year 2023) को लेकर सभी लोगों में बेहद उत्साह नजर आ रहा है. कई सारी उम्मीदें इस नए साल को लेकर सभी में हैं. लेकिन आज बात करेंगे कि नए साल को आप कहां और कैसे सेलीब्रेट कर सकते हैं. चंडीगढ़ की कुछ ऐसी जगह जहां आप जाकर अपने न्यू ईयर को और भी ज्यादा खुशनुमा कर सकता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details