हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस, पंचकूला में फिर आमने-सामने आये किसान और जवान, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा 9 बजे की बड़ी खबरें 26 जून

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 9 pm 26 june 2021
चंडीगढ़ में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस, पंचकूला में फिर आमने-सामने आये किसान और जवान, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 26, 2021, 9:08 PM IST

1. चंडीगढ़ में मिला कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस

हरियाणा के बाद अब चंडीगढ़ में भी कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट (chandigarh delta plus variant) ने दस्तक दे दी है. यहां 35 वर्षीय व्यक्ति में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है.

2. फिर से सुलगा आंदोलन! पंचकूला में फिर आमने-सामने आये किसान और जवान, जानें दिनभर का घटनाक्रम

किसानों का आंदोलन (Farmers protest) एक बार फिर से उग्र होता दिखाई दे रहा है. इसकी बानगी 26 जून को पंचकूला में देखने को मिली. संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) के आह्वान पर किसानों ने हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य (Satyadev Narayan Arya Governor Haryana) को ज्ञापन देने के लिए पैदल मार्च किया. इस रिपोर्ट में जानें पूरे दिन का घटनाक्रम.

3. 20 करोड़ से ज्यादा भारतीय नशे के आदी या इसके धंधे में शामिल : रतन लाल कटारिया

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने शनिवार को कहा कि देश में 20 करोड़ से अधिक लोग भांग, हैश और शराब जैसी नशीली दवाओं के आदी हैं. या फिर इसके व्यवसाय में शामिल हैं.

4. हरियाणा: भाई को रास नहीं आया बहन का प्यार करना! जबरन फोन कर प्रेमी को घर बुलवाया, फिर...

करनाल में एक प्यार की कहानी का खौफनाक अंत हो गया. प्रेमी का शव सोनीपत की रोहणा माइनर नहर से और प्रेमिका का शव फंदे से लटका मिला. प्रेमिका के भाई पर हत्या करने का आरोप लगा है.

5. Fake Mobile Racket: फर्जी पते और GST नंबर पर चल रहे मोबाइल के धंधे का भंडाफोड़, 72 लाख के फोन बरामद

बिना विक्रेता के बारे में जानकारी लिए फोन खरीदने वाले सावधान हो जाएं. हरियाणा में फर्जी तरीके से फोन खरीदने और फिर बेचने वाले बड़े रैकेट (haryana fake mobile selling gang) का पर्दाफाश हुआ है. हो सकता है इसके शिकार आप हो चुके हों या आगे हो जाएं.

6. ISSF World Cup: मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने जीता सिल्वर मेडल

क्रोएशिया के ओसियेक में चल रहे ISSF World Cup में शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker ) और सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में रजत पदक जीता है.

7. जिन किसानों को बैरिकेड लगाकर रोक रही थी पुलिस, उन्हीं किसानों ने पुलिस को पिलाया शरबत

कृषि कानून को लेकर जहां अभी तक पुलिस और किसानों के बीच झड़प देखने को मिलती थी तो आज पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली. यहां किसानों को रोकने तैनात पुलिसकर्मियों को किसानों ने शरबत पिलाया. इस तपती धूप में शबरत मिलने के बाद पुलिस के जवानों को भी थोड़ी राहत मिली.

8. कोरोना फ्री होने की कगार पर हरियाणा के ये 10 जिले! जानें कैसे पाया दूसरी लहर पर काबू

हरियाणा ने कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave Haryana) पर काबू पा लिया है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन (Corona Health Bulletin Haryana) में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 150 से नीचे आ चुका है. ऐसे क्या कारण रहे कि हरियाणा कोरोना संक्रमण पर काबू कर पाया. देखिए ईटीवी भारत हरियाणा कई इस रिपोर्ट में.

9. हरियाणा के इस जिले में हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत

हरियाणा में शनिवार को हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. झमाझम हुई बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

10. 6 साल की मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंचा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

अलवर में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां छह साल की मासूम को 10-12 आवारा कुत्तों ने नोंच खाया. इस घटना में बच्ची पूरी तरह से लहूलुहान हो गई. इलाज के दौरान शनिवार सुबह बच्ची ने दम तोड़ दिया.पिता को पानी देने गई छह साल की मासूम पर कुत्तों ने किया हमला, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details