हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यहां अस्थियां कर रही अपनों का इंतजार,सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में किसान, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा की 10 बड़ी खबर

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 22, 2021, 9:00 PM IST

1.राहत की खबर: हरियाणा में एक्टिव केस 50 हजार से भी कम हुए, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 92.45 फीसदी

हरियाणा में अब कोरोना के मामले घटने लगे हैं. शनिवार को प्रदेश से 5,021 नए पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा हरियाणा का रिकवरी रेट भी बढ़कर 92.45 फीसदी हो गया है.

2.करनाल में लगातार घट रहे नए कोरोना केस, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 91.06 फीसदी

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि शनिवार को कोरोना से पीड़ित 484 मरीज ठीक होकर घर गए, जबकि 199 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 3,51,037 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 3,13,073 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

3.कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स की हालत गंभीर, ब्लैक फंगस की शिकायत के बाद मेदांता में भर्ती

बादली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि उनमें ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे हैं.

4.यमुनानगर में ब्लैक फंगस के चलते निकालनी पड़ी मरीज की आंख

यमुनानगर जिले में ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है. जिले से ब्लैक फंगस का पहला मरीज सामने आया है. ऑपरेशन कर मरीज की आंख निकाली गई है.

5.कोरोना का खौफ: गुरुग्राम में कई लोगों की अस्थियां कर रही अपनों का इंतजार, लेने नहीं आ रहा कोई

गुरुग्राम के श्मशान घाट में कई लोगों की अस्थियां गंगा में जल प्रवाह के लिए अपनों का इंतजार कर रही हैं. गुरुग्राम के श्मशान घाट में अस्थियों और राख के ढेर लगे हुए हैं, लेकिन इनको लेने कोई नहीं आ रहा.

6.हरियाणा के इस जिले में किसानों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बोले- हमारी लड़ाई सरकार से, प्रशासन को देंगे सहयोग

भिवानी प्रशासन की अपील के बाद किसानों ने कोरोना की वैक्सीन को लगवाना शुरू कर दिया है. किसानों ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार से है. महामारी से नहीं.

7.लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी मिड-डे मील योजना, कोरोना के बीच मासूमों के सामने पेट भरने का संकट

देश का हर एक बच्चा स्वस्थ और शिक्षित हो, इस मकसद से साल 1995 में केंद्र सरकार ने मिड डे मील योजना की शुरुआत की गई थी, लेकिन कोरोना काल और लॉकडाउन की वजह से हरियाणा के स्कूलों को भी बंद किया गया है. जिसकी वजह से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को मिड डे मील योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

8.हरियाणा के विधायक ने 73 साल की उम्र में तीसरी बार पास की एमए की परीक्षा

इससे पहले ईश्वर सिंह पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और इतिहास में एमए करने के साथ-साथ एलएलबी और एलएलएम भी कर चुके हैं. उन्होंने ये सभी डिग्रियां वर्ष 1977 में 29 वर्ष की आयु में विधायक बनने के बाद की थी. राजनीति में आने से पहले ईश्वर सिंह दसवीं के बाद जेबीटी कर कुछ समय अध्यापक भी रहे थे.

9.24 मई को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में किसान, चढूनी ने दी ये चेतावनी

गुरनाम चढूनी ने बताया कि किसानों ने लाठीचार्ज करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने को लेकर 24 मई को मंडल उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है.

10.पानीपत में आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे को बुरी तरह नोंचा, मौके पर ही मौत

पानीपत के रिसालू रोड पर शनिवार को आवारा कुत्तों ने 6 साल के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया. जिसके कारण मासूम की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details