हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में पुलिस-किसानों में हुई खींचतान, पानीपत में बड़ा सड़क हादसा, पढ़ें एक क्लिक में 10 बड़ी खबरें - हरियाणा कोरोना अपडेट

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
haryana top ten news today

By

Published : Apr 18, 2021, 9:02 PM IST

1. हिसार में किसानों ने बीजेपी के कार्यक्रम का किया विरोध, पुलिस ने 8 किसान लिए हिरासत में

हिसार में रविवार को किसानों ने बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान विरोध प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस ने किसानों पर हल्का लाठीचार्ज करते हुए उन्हें खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस ने 8 किसानों को हिरासत में भी लिया.

2. भिवानी: पेयजल समस्या से परेशान लोग, सीवरेज का पानी पीने को हुए मजबूर

भिवानी के शास्त्री नगर के लोगों ने वीरवार को पेयजल समस्या से परेशान होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय क्षेत्रवासियों का कहना है कि उनके घर जो पेयजल आता है, उसमें सीवरेज का पानी मिक्स आ रहा है. इसे पीकर यहां के निवासी व हमारे पालतू जानवर बीमार पड़ रहे हैं.

3. चंडीगढ़ में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में 5 गिरफ्तार, 3 हजार डोज बरामद

रेमडेसिविर दवाई की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का चंडीगढ़ पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने हिमाचल के बद्दी स्थित एक दवा फैक्ट्री में छापेमारी कर दवाई की 3 हजार डोज भी बरामद की है.

4. करनाल से पानीपत जा रहे ऑटो की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत और 14 घायल

पानीपत में ट्रक और ऑटो की टक्कर में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

5. चढूनी ने कोरोना को बताया BJP का दलाल, कुंभ पर दिया ये बड़ा बयान

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कोरोना को बीजेपी का दलाल बताते हुए कहा कि बीजेपी जहां प्रयोग करना चाहती है वहां से कोरोना भाग खड़ा होता है.

6. कुमारी सैलजा ने कोरोना को लेकर बीजेपी को घेरा, कहा- सरकार के दावों और बदइंतजामी की खुली पोल

कोरोना के बढ़ते मामलों पर कुमारी सैलजा ने मनोहर सरकार को घेरा है और कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा यदि चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो हालात और बेकाबू हो सकते हैं.

7. बेकाबू कोरोना: हिसार में मिले अबतक के रिकॉर्ड मरीज, 24 निजी अस्पतालों में बेड फुल

हिसार में रविवार को अब तक का सबसे बड़ा कोरोना बम फूटा है. एक ही दिन में पहली बार 521 संक्रमित मिले हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2422 हो गए हैं. वहीं जिले के 24 निजी अस्पतालों में करीब सभी बेड भी फुल हो गए हैं. विभाग की तरफ से अब कोविड केयर सेंटर यादव धर्मशाला में मरीजों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

8. अच्छी खबर: नूंह जिला हुआ मलेरिया मुक्त, वर्ष 2021 में अभी तक एक भी मामला नहीं

नूंह जिले में पिछले कुछ सालों से मलेरिया के मामलों में कमी देखने को मिल रही है जोकि राहत की खबर है और बात करें अगर इस वर्ष की तो अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है.

9. एससी-ए की पूर्ण बहाली को लेकर नूंह में हुई बैठक, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

एससी-ए में आने वाली सभी बिरादरी के लोगों ने जनसभा का आयोजन कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से एससी-ए की पूर्ण बहाली को लेकर गुहार लगाई.

10. भिवानी में कच्चे कर्मचारियों के समर्थन में उतरा सर्व कर्मचारी संघ, प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

सर्व कर्मचारी संघ और आउट सोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सर्व कर्मचारी संघ का कहना था कि वो नागरिक अस्पताल में अनुबंध कर्मचारियों को हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details