हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घटते भू-जल स्तर पर गंभीर 'सरकार', हरियाणा के इस जिले में बाढ़ जैसे हालात, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा बड़ी खबर

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 13, 2021, 8:59 PM IST

1.घटता भू-जल स्तर: मुख्यमंत्री ने दिए पानी निगरानी प्रणाली तैयार करने के निर्देश

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को किसानों को भू जल, नदियों के पानी और शोधित जल की सुचारू उपलब्धता के लिए आगामी 2 सालों के लिए पानी निगरानी प्रणाली तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

2.बड़ी खबर: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की कार का एक्सीडेंट

पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. ये हादसा तब हुआ जब वो अपनी गाड़ी से झज्जर की ओर जा रहे थे.

3.किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, कहां तक पहुंची 'अन्नादाता' के संघर्ष की लड़ाई

पिछले साल 26 नवंबर को शुरू हुए किसान आंदोलन को 200 दिन (farmers agitation 200 days) का वक्त बीत चुका है. इन 200 दिनों के बाद किसान आंदोलन कहां तक पहुंचा है और किसान आंदोलन की मुख्य घटनाएं क्या रहीं. इस रिपोर्ट में पढ़िए-

4.हरियाणा के कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश, बिजाई करने वाले किसानों को मिलेगी राहत

हरियाणा में हुई तेज बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कुछ जिलों में तूफान की वजह से वाहनों को नुकसान पहुंचा है. वहीं किसानों को इस बारिश से फसल की बिजाई में करने में मदद मिलेगी.

5.खबर का असर: प्रवासी मजदूरों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, आने पर होगी टेस्टिंग

लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर काम की तलाश में हरियाणा लौटने लगे थे. इन मजदूरों में से ज्यादातर को कोरोना वैक्सीन नहीं लगी थी और ना ही कोरोना टेस्ट हो रहा था. इस मुद्दे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिस पर अब असर हुआ है और प्रशासन की नींद टूटी है.

6.हरियाणा के इस जिले में बाढ़ जैसे हालात, घरों में कई फीट तक घुसा पानी

हरियाणा में शनिवार और रविवार को हुई बारिश की वजह से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं कुछ जगहों पर मुसीबतें भी खड़ी कर दी. कई जिलों में तेज तूफान की वजह से पेड़ गिर गए तो कहीं लोगों के घरों में पानी घुस गया और बाढ़ जैसे हालात हो गए.

7.वीटा मिल्क प्लांट को शिफ्ट नहीं करने की मांग, अब किसानों और पशुपालकों ने किया विरोध

किसान और पशुपालकों ने वीटा मिल्क प्लांट को शिफ्ट होने से रोकने की मांग को लेकर विधायक नयनपाल रावत को ज्ञापन सौंपा. वहीं विधायक ने इस मामले पर मुख्यमंत्री से वार्ता करने का आश्वासन दिया है.

8. सोनीपत में बाप की हत्या का बदला लेने वाला नाबालिग गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

सोनीपत के जाटोला गांव (Jatola Village Sonipat) में अक्तूबर 2017 में राकेश नाम के शख्स की हत्या हुई. हत्या का आरोप गांव के ही अमित नाम से शख्स पर लगा. राकेश के नाबालिग बेटे ने अमित की हत्या कर बाप की हत्या का बदला (father murder revenge) लिया.

9.हरियाणा की ये नहर बनी 'सुसाइड प्वाइंट', 2 महीने में 10 से ज्यादा लोगों ने लगाई 'मौत की छलांग'

करनाल की पश्चिमी यमुना नहर (Western Yamuna Canal Karnal) पिछले दो महीनों में जिले के 10 से ज्यादा लोगों ने नहर में कूदकर आत्महत्या की है. कुछ को बचाया भी गया है. जानें इसके पीछे कि वजह क्या है.

10.सोनीपत में दिनदहाड़े दुकानदार पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

कुंडली थाना क्षेत्र के रेडियो मॉल में स्तिथ किराना स्टोर से दो युवकों ने सामान खरीदा. जब दुकानदार ने उनसे पैसे मांगे तो विवाद हो गया. दोनों युवकों ने दुकानदार के साथ हाथापाई की. बाद में एक युवक ने देसी कट्टे से दुकानदार पर गोली चला दी. गनीमत रही कि दुकानदार को गोली नहीं लगी. हंगामा होता देख आसपास के दुकानदारों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details