हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चढूनी की JJP विधायक को चेतावनी,चंडीगढ़ में बारिश का अलर्ट ,पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 1, 2021, 8:58 PM IST

1.देवेंद्र बबली-किसान विवादः गुरनाम चढूनी ने दी विधायक को देख लेने की चेतावनी

गुरनाम सिंह चढूनी ने टोहाना में किसानों और जेजेपी विधायक के बीच हुए विवाद पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को फिर बबली को कार्यक्रम में आना है. वहां किसान उन्हें देख लेंगे.

2.मुश्किल में रामदेव! अब देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग, कल चंडीगढ़ कोर्ट में सुनवाई

एलोपैथी और आयुर्वेद विधि (allopathy ayurveda controversy) के बीच विवाद जारी है. वहीं इसके बीच योग गुरु रामदेव एक बार फिर मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. उनके खिलाफ चंडीगढ़ जिला कोर्ट में शिकायत दी गई है.

3.'मायावती पर विवादित टिप्पणी मामले में रणदीप हुड्डा की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी'

नेता मायावती पर विवादित टिप्पणी देने के मामले में अभिनेता रणदीप हुड्डा के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. हिसार से वकील मलकीत सिंह ने इस मामले में शिकायत की थी, सोमवार को इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान भी दर्ज कर लिए हैं. अब मलकीत सिंह का दावा है कि पुलिस जल्द रणदीप हुड्डा को गिरफ्तार भी कर सकती है.

4.Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, चंडीगढ़ में तेज आंधी के साथ होगी बारिश

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने लोगों से इस दौरान घरों से बाहर नहीं निकले की भी अपील की है.

5.गुरुग्राम: नॉर्थ ईस्ट परिवार ने दाह संस्कार में मनमाने पैसे वसूलने के लगाए आरोप, परिजनों ने कि कार्रवाई की मांग

गुरुग्राम में रह रहे नार्थ ईस्ट के एक परिवार ने श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए मनमाने पैसे वसूलने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को (gurugram police commissioner) को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

6.खबर का असर: गौशाला में शख्स की पिटाई करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

दीपालपुर गांव की गौशाला में शख्स की मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पैसों की लेन-देन को लेकर प्रवीन नाम के शख्स की पिटाई की गई थी.

7.गुरुग्राम में मास्क नहीं पहनने वालों के चालान कर वसूले गए 8.54 करोड़ रुपये

गुरुग्राम पुलिस अब तक मास्क ना पहनने वाले लगभग 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों के चालान काट चुकी है. इससे पुलिस ने अब तक आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जुर्माने के रूप में इकट्ठा की है.

8.फतेहाबाद: नशे की ओवरडोज से हुई 24 वर्षीय युवक की मौत, दो दिनों से था लापता

फतेहाबाद में नशे की ओवर डोज की वजह से एक युवक की मौत हो गई. मृतक के 3 बच्चे हैं और वो दो दिनों से लापता था. पुलिस को मृतक के हाथ पर नशे का इंजेक्शन लगा हुआ मिला था.

9.खुलासाः दिव्यांग सास ने आशिक से मिलने पर जताई आपत्ति तो बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

हिसार के गांव जाखोड़ खेड़ा में एक महिला को अपनी सास के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. वहीं आरोपी प्रेमी अभी तक फरार है.

10.रेवाड़ी में चचेरे भाई की हत्या में शामिल दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

रेवाड़ी के गांव मुंडनवास में बीते शनिवार को एक व्यक्ति ने अपने चचेरों भाइयों पर फायरिंग कर दी थी. जिसमें एक की मौत हो गई थी वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details