हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब खुद ऑक्सीजन खरीद सकेंगे परिजन, सैलजा ने भेजी सीएम को चिट्ठी, पढ़िए अबतक की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
अब खुद ऑक्सीजन खरीद सकेंगे परिजन, सैलजा ने भेजी सीएम को चिट्ठी, पढ़िए अबतक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 3, 2021, 9:07 PM IST

1.हरियाणा में अब मरीज के परिजन खुद खरीद सकेंगे ऑक्सीजन, जानिए कैसे मिलेगा सिलेंडर

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में कोरोना मरीजों के लिए उनके परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की अनुमती दे दी है. सीएम मनोहर लाल का कहना है कि हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. ऐसे में परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर बस एक पर्ची दिखाकर ऑक्सीजन सिलेंडर ले सकेंगे.

2.निजी अस्पताल कोरोना इलाज के लिए ज्यादा पैसे वसूले तो यहां करें शिकायत, सरकार ने तय कर दिए हैं रेट

प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी की शिकायततों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी प्रकार के बेड्स के लिए रेट निर्धारित कर दिये अगर कोई भी अस्पताल उससे ज्यादा वसूलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

3.निजी और सरकारी अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज का सारा खर्चा सरकार उठाए: कुमारी सैलजा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार को महामारी कंट्रोल करने में सरकार को असफल बताया. कुमारी सैलजा ने कहा कि सभी मरीजों के इलाज का खर्चा सरकार उठाए, क्योंकि सरकार की जिम्मेवारी है कि वह अपने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा करे.

4. चंडीगढ़ में नहीं लगा लॉकडाउन, सख्ती के साथ ये नई पाबंदियां लागू

कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन ने फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाने का ऐलान किया है. प्रशासन का कहना है कि चंडीगढ़ दो राज्यों की राजधानी है, इसलिए लॉकडाउन लगाने से मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

5.लॉकडाउन का रियलिटी चेक: हरियाणा में शराबियों ने खोज लिया लॉकडाउन का जुगाड़, देखिए कैसे बिक रही खुलेआम शराब

हरियाणा में लॉकडाउन लगते ही शराबियों ने जुगाड़ से शराब हासिल करने के तरीके खोज लिए हैं. सोनीपत में इसी जुगाड़ का पर्दाफाश ईटीवी भारत हरियाणा ने किया है.

6.हरियाणा में HCS समेत 13 परीक्षाएं रद्द, यहां लें पूरी जानकारी
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा लोक सेवा आयोग एचसीएस समेत 13 परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.

7. हरियाणा में अब सरकारी और प्राइवेट बसें पूर्ण रूप से बंद, इमरजेंसी में ऐसे मिलेगी बस

हरियाणा में संपूर्ण लॉकडाउन के बाद अब रोडवेज और प्राइवेट बसें भी बंद कर दी गई हैं. जिसके बाद अब हरियाणा से किसी भी प्रकार की बस कहीं नहीं जाएगी. और ना ही प्रदेश में चलेगी.

8.जानें किन मुश्किलों का सामना करते हैं संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार करने वाले कर्मी

कोरोना संक्रमण का दौर सभी के लिए मुश्किलों भरा है, लेकिन जरा सोचिए उन कर्मियों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो जान हथेली पर लेकर कोरोना संक्रमित मरीजों का अंतिम संस्कार करते हैं.

9.कोरोना का मतलब अस्पताल जाना नहीं, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर बोले- इन तीन चीजों का ध्यान रखना जरूरी

कोरोना का डर लोगों में इतना बढ़ गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होता है तो वो सीधा इलाज के अस्तपाल में जाता है. चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर का कहना है कि कोरोना मरीज को अस्तपाल जाने की जरूरत नहीं है.

10.मजदूरों पर लॉकडाउन की आफत: पापी पेट पर पत्थर रखकर हरियाणा से फिर घर भाग रहे प्रवासी

हरियाणा सरकार की तरफ से एक हफ्ते का लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद प्रदेश के शहर-शहर से मजदूरों ने पलायन शुरू कर दिया है. अपने घरों की ओर लौट रहे मजदूरों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details