हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आज बारिश के आसार, पेट्रोल-डीजल के रेट में मामूली गिरावट, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा टॉप 10 न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
haryana top ten news today

By

Published : Jul 4, 2021, 9:04 AM IST

1. हरियाणा मौसम अपडेट: आज इन जिलों में हो सकती है बारिश, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

हरियाणा के कई जिलों में आज बारिश (Rain In Haryana) के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 9 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. जानिए आपके जिले में आज मौसम कैसा रहेगा.

2. हरियाणा में पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली गिरावट, जानिए आज क्या है रेट

हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बदलाव हुआ है. पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली गिरावट आई है. आम लोगों को इससे कुछ हद तक राहत जरूर मिलेगी. जानिए आपके राज्य हरियाणा में आज पेट्रोल और डीजल का क्या रेट है.

3. लोगों को खूब पसंद आ रहा सपना चौधरी का नया वीडियो, क्या आपने भी देखा?

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपने सपना का ये लुक देखा कि नहीं?

4. दुष्यंत चौटाला नहीं चाहते थे जेल से बाहर आएं ओपी चौटाला? अभय के आरोपों में कितना दम ?

जेबीटी घोटाले (jbt scam) में ओपी चौटाला (op chautala) के सजा काटकर आने के बाद हरियाणा की राजनीति में तो हलचल मची ही है. लेकिन परिवार में नई राजनीतिक जंग भी शुरू हो गई है.

5. हरियाणा का लाल विपिन यादव लेह में शहीद, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले जवान विपिन यादव शहीद हो गए हैं. विपिन यादव 3 इन्फेंट्री सिगनल में लेह लद्दाख में तैनात थे.

6. VIDEO: जींद के बड़े मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

जींद के जुलाना क्षेत्र में स्थित दादी सत्ती रानी मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया. चोर मंदिर से लाखों रुपये का सामान चुराकर ले गए. चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई.

7. पॉजिटिव खबर: शनिवार को हरियाणा के इन 7 जिलों से नहीं मिला एक भी नया मरीज

हरियाणा में कोरोना संक्रमण कम होता दिखाई दे रहा है. रविवार को 7 ऐसे जिले हैं जहां एक भी कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है. इसके अलावा पूरे प्रदेश से सिर्फ 52 नए केस ही सामने आए हैं.

8. चंडीगढ़ शहर से भी पुराना है बरगद का ये पेड़, जिसकी छांव में कभी बैठा करते थे सिख धर्म गुरु

ये कहानी है चंडीगढ़ के उस सबसे पुराने पेड़ों में से एक बरगद के पेड़ की, जो अपने अंदर इतिहास को समेटे हुए है. ये बरगद का पेड़ तब से अस्तित्व में है, जब चंडीगढ़ तक नहीं बना था और इसकी छांव के नीचे सिख गुरुओं से लेकर कई राजा आराम किया करते थे.

9. हरियाणा: सरकारों ने अनदेखी की तो इस गांव के लोगों ने 100 साल पुराने कुएं से निकाल दिया मीठा पानी

सरकार की अनदेखी से परेशान होकर इस जिले के ग्रामीणों ने खुद अपनी समस्या का समाधान निकालन का फैसला लिया और एक 100 साल पुराने कुएं को ठीक कर उसका पानी पीने योग्य बना दिया. गांव में अब खुशी का माहौल है जिसके उपलक्ष्य में हवन यज्ञ किया गया.

10. VIDEO: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' स्टाइल में बर्फ तोड़ने वाले सुए से व्यक्ति पर ताबड़तोड़ हमले, सीसीटीवी में कैद वारदात

पिहोवा की नंद कॉलोनी में दो बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर पर जाकर जानलेवा हमला कर दिया. हमले की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details