हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, प्रदेश में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-today-9-am-22-june-2021
सरकार के कामकाज को लेकर मंथन करेंगे सीएम, प्रदेश में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 22, 2021, 9:02 AM IST

1. हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, सरकार के कामकाज को लेकर होगा मंथन

आज चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक (bjp legislature party meeting) होगी. इसमें मनोहर सरकार के अब तक कामकाज को लेकर मंथन होगा. इस दौरान सीएम विधायकों से किसान आंदोलन को लेकर बने हालात पर फीडबैक भी लेंगे.

2. हरियाणा में फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या हैं रेट

हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. वहीं 22 जून को भी हरियाणा में पेट्रोल और डीजल के दामों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जानिए आज पेट्रोल और डीजल का दाम कितना है.

3. हरियाणा में आज दिनभर रहेगी गर्मी, बारिश के लिए करना होगा इंतजार

हरियाणा में बीते 8-10 दिनों में रुक-रुककर बारिश होती रही. मौसम सुहावना बना रहा और लोगों को गर्मी से राहत मिली. लेकिन अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिन हरियाणा में बारिश नहीं होगी. जानिए आज हरियाणा में मौसम कैसा रहेगा.

4. करनाल: अनाथालय के मैनेजमेंट पर लगा महिलाओं को टॉर्चर करने का आरोप, डीसी को दी गई शिकायत

सोमवार को करनाल स्थित श्रद्धानंद अनाथालय में हड़कंप मच गया, क्योंकि कुछ छात्राएं और महिलाएं डीसी ऑफिस पहुंच गई. उपायुक्त के सामने छात्राओं व महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखी. वहीं अब इस पूरे मामले में बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने हस्तक्षेप किया है.

5. मां ने कहा था बॉक्सिंग करेगी तो नाक टूट जाएगी, शादी कैसे होगी? अब बेटी ओलंपिक में मुक्के बरसाएगी

जब 2012 के बीजिंग ओलंपिक में पहली बार कोई भारतीय महिला बॉक्सर रिंग में मुक्के बरसा रही थी तब हरियाणा के भिवानी में एक छोटे से गांव निमड़ीवाली में पूजा रानी बोहरा (pooja rani) ओलंपिक (tokyo olympic) का सपना देख रही थीं. जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने दिन रात एक कर दिए और अब वो उस सपने को जीने जा रही हैं.

6. दूसरी लहर के बाद सामने आए सबसे कम केस, ये दो जिले हो सकते हैं कोरोना मुक्त

सोमवार को जारी ताजा कोरोना हेल्थ बुलेटिन (Corona Health Bulletin) के मुताबिक हरियाणा में 162 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona Positive Patient) मिले. सोमवार को 29 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई.

7. अंबाला में गुरुद्वारा के पाठी को मुंह काला कर गांव में घुमाया, महिलाओं से छेड़खानी का आरोप

अंबाला के नग्गल थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव में ग्रामीणों द्वारा गुरुद्वारे के पाठी को मुंह काला कर गांव में घुमाया गया. गुरुद्वारा के पाठी पर महिलाओं से छेड़खानी का आरोप था. वहीं गांव के लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

8. यमुनानगर आत्महत्या मामला: परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, थाने में किया हंगामा

यमुनानगर के काठवाला गांव में 19 जून की रात 20 वर्षीय दीपांशु द्वारा आत्महत्या करने का मामला गहराता जा रहा है. दीपांशु ने अपनी बहन की शादी से ठीक एक दिन पहले रात को जहर निगलकर मौत को गले लगा लिया था. परिजनों ने इसका आरोप गांव के ही सात युवकों पर लगाया था. जो दीपांशु की बहन के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पहले जेल में रह कर आए थे.

9. हरियाणा ने एक दिन में 6 लाख 27 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाकर बनाया रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस (international yoga day 2021) के अवसर पर मेगा टीका उत्सव (mega vaccination drive) मनाया गया. इसके तहत हरियाणा में 18 साल से ऊपर ये लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

10. मजदूरी कर प्रशिक्षण का खर्चा उठा रही थी पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी सुनीता, अब खेल मंत्री ने की 5 लाख की मदद

आर्थिक तंगी से जूझ रही पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी सुनीता कश्यप की मदद के लिए हरियाणा के खेल मंत्री आगे आए हैं. संदीप सिंह ने सुनीता को उनके करियर संबंधी टिप्स भी दिए और उन्हें भरोसा दिलाया की आगे उनके प्रशिक्षण में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details