हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम खट्टर हुए भावुक, रेवाड़ी में स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - haryana news in hindi

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

Haryana top ten news today
हरियाणा की बड़ी खबरें

By

Published : Feb 8, 2022, 7:03 PM IST

1.रेवाड़ी में स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, 10 लड़कियां और 4 लड़के गिरफ्तार

Rewari Crime News: रेवाड़ी में मंगलवार को पुलिस ने स्पा सेंटर पर रेड मारकर 10 लड़कियों और 4 लड़कों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मसाज की आड़ में स्पा सेंटर पर जिस्मफिरोशी का धंधा चल रहा था.

2.पंडित नेकी राम शर्मा महाविद्यालय में पहुंचे मुख्यमंत्री, पुराने दिनों को याद कर हुए भावुक

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर मंगलवार को पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि के तौर पहुंचे. यहां कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान वे भावुक हो (Manohar Lal Khattar Gets Emotional) गए.

3.रेवाड़ी में दिन दहाड़े लूटी कार, लिफ्ट मांगकर गाड़ी में सवार हुए थे बदमाश

Rewari Crime News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिन दहाड़े बदमाशों ने एक कंपनी कर्मचारी से पिस्टल प्वॉइंट पर कार लूट ली. बदमाश लिफ्ट लेकर गाड़ी में सवार हुए थे.

4.चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का छलका दर्द, कोरोना काल में जान गंवाने के बाद भी नहीं मिला कोरोना वॉरियर्स का दर्जा

चंडीगढ में अध्यापकों ने पूरी मेहनत के साथ कोरोना काल में अस्पतालों तक में ड्यूटी दी थी. अपने प्रोफेशन से हटकर सेवाएं देने के बाद भी शिक्षकों को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा नहीं देने पर टीचर्स का दर्द छलक उठा है. इसे लेकर चंडीगढ़ टीचर एसोसिएशन (Chandigarh Teachers Association) के प्रधान स्वर्ण सिंह कंबोज ने ईटीवी भारत से बात की.

5. फरीदाबाद में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ी पट्टी

इंडस्ट्रियल सिटी कहे जाने वाले फरीदाबाद के एक सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया (Negligence of Faridabad Civil Hospital) है. दरअसल डॉक्टरों ने एक महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान पट्टी छोड़ दी. इस वजह से महिला महिला की जान पर बन आई थी.

6. पूर्व कर्मचारी की आत्महत्या के मामले में हिसार फोर्ड एजेंसी के मालिक पर केस दर्ज, मालिक ने DIG पर लगाए झूठा केस करने के आरोप

हिसार की फोर्ड एजेंसी में कर्मचारी रहे दिनेश नामक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. जिसमें मृतक की पत्नी ने एजेंसी के मालिक प्रदीप नेहरा पर केस दर्ज करवा दिया (Case against owner of Hisar Ford Agency) था. वहीं प्रदीप नेहरा ने मामले को लेकर DIG बलवान सिंह राणा पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे, जिसका DIG ने सिरे खंडन कर दिया है.

7.भिवानी में खेल-खेल में गई 11 साल के बच्ची की जान, छत में बंधी रस्सी में गला फंसने से हुई मौत

भिवानी में 11 साल के बच्चे की खेल-खेल में जान (bhiwani child death) चली गई. बच्चा अपने घर की छत पर खेल रहा था जहां बंधी एक रस्सी उसके गले में फंस गई.

8.डीएलएड संस्थाओं की अस्थाई संबद्धता के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन- बोर्ड अध्यक्ष

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) की ओर से बताया गया है कि डीएलएड संस्थाओं की अस्थाई संबद्धता के लिए आठ फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

9.नशीला पदार्थ पिलाकर गर्लफ्रेंड को किया बेहोश, फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप

फतेहाबाद में 4 युवकों द्वारा युवती के साथ गैंगरेप करने का ममला सामने आया है. दरअसल संजय नामक युवक ने अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इस वारदात को अंजाम (Girlfriend gang raped Fatehabad) दिया. जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

10. हरियाणा कैबिनेट की बैठक में इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर

हरियाणा कैबिनेट की बैठक में कुल 28 एजेंडों पर चर्चा (Haryana cabinet meeting) हुई. इसमें आजादी से पहले के कानूनों को निरस्त करने समेत धर्मांतरण जैसे तमाम मुद्दों पर फैसला लिया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details