हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में प्रेमी जोड़े से मारपीट, खूंखार गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - Etv Bharat Haryana

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

Haryana top ten news today
Haryana top ten news today

By

Published : Apr 27, 2022, 7:35 PM IST

1. फतेहाबाद में युवक और युवती से मारपीट का वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला

फतेहाबाद: रतिया में कुछ लोगों ने युवक-युवती को साथ देखकर उनके साथ मारपीट (lover couple assaulted in fatehabad) की. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

2.गौ संचालक और किसान एकत्रित होकर सिरसा के लघु सचिवालय पहुंचे, 144 को हटने की उठाई मांग

सिरसा: भीषण गर्मी, सूखा और खाद की किल्लत से इस बार गेहूं का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. गेहूं के अलावा बाकी फसलों की पैदावार भी पिछले सीजन की तुलना में इस बार कम हुई है. पहले गेहूं की कम पैदावार और अब किसानों के लिए नया संकट पैदा हो गया है.

3. प्रदूषण बोर्ड ने खराब ड्रेनेज सिस्टम के लिए कैथल अस्पताल प्रबंधन जारी किया नोटिस

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से ड्रेन में सीवरेज का गंदा पानी (Bad drainage system in Kaithal) छोड़ने पर नागरिक अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में नागरिक अस्पताल प्रबंधन को अपनी स्थिति की रिपोर्ट देने के लिए लिखा गया है.

4. हरियाणा में बिजली समस्या पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की पत्नी बनीं न्यूज एंकर, लोगों का इंटरव्यू लेकर बोला सरकार पर हमला, देखें वीडियो
हरियाणा में बिजली की समस्या से आम लोग परेशान हैं. शहर और गांव हर जगह कई घंटे के कट लग रहे हैं. भीषण गर्मी के बीच पावर कट से ना केवल आम लोग बल्कि उद्योग धंधे भी प्रभावित हो रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है. इसी विरोध में हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर की पत्नी ने अनोखे अंदाज में विरोध किया.

5. ससुराल पक्ष ने घर में घुसकर दामाद और उसके परिजनों को पीटा, वीडियो वायरल

फतेहाबाद: बुधवार को फतेहाबाद में वीडियो वायरल हुआ. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में ससुराल पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर दामाद और उसके माता-पिता के साथ मारपीट (youth beaten up in fatehabad) की. ये पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

6. 21 साल बाद जमीन मालिक को मिला बीच सड़क पर कब्जा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक जमीन मालिक को 21 साल बाद अपनी जमीन पर कब्जा मिला है (21year old land dispute settled). उसकी जमीन पर रोड बनी थी, जिसे उसने कटीले तार लगवाकर बंद करवा दिया.

7. हरियाणा पुलिस ने खूंखार गैंग के पांच सदस्यों को हिमाचल से किया गिरफ्तार

Bhiwani Crime News: भिवानी सीआईए-2 पुलिस की टीम ने बुधवार को खूंखार गैंग के सरगना व चार गुर्गों को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने हरियाणा, राजस्थान व गुजरात में मर्डर, मर्डर के प्रयास, अपहरण व जबरन वसूली की कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.

8. हरियाणा कांग्रेस के नये अध्यक्ष उदय भान के पिता के नाम पर बना था दलबदल का ये मशहूर मुहावरा, जानिए कौन हैं उदय भान

हरियाणा में कांग्रेस ने नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. उदय भान को कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश में पार्टी की कमान सौंपी है. उदय भान ज्यादा चर्चा में तो नहीं रहते लेकिन उनका राजनीतिक सफर पुराना है. इसके अलावा उनकी पहचान उनके पिता के नाम पर भी है. उदय भान के पिता के नाम पर हरियाणा समेत पूरे देश में दलबदल का मुहावरा मशहूर हो गया.

9. कैबिनेट मंत्री ने भी मानी हरियाणा में बिजली की कमी की बात, बोले- 10 से 15 दिन में सामान्य हो जाएंगे हालात

बढ़ती गर्मी के साथ-साथ हरियाणा में बिजली की किल्लत भी बढ़ रही है. बुधवार को बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने भी मनाना कि हरियाणा में बिजली की कमी (power shortage in haryana) है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस कमी को पूरा कर लिया जाएगा.

10.आम आदमी पार्टी में शामिल हुए वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक बंता राम

अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दो बार विधायक (Banta Ram Valmiki joins AAP) रहे बंता राम वाल्मीकि समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details