1.पूरे हरियाणा में लगाई गई धारा-144, माइक्रो कंटेनमेंट जोन में भी सख्ती के आदेश
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे हरियाणा में धारा-144 लगा दी गई है. हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने सभी जिला उपायुक्तों को धारा-144 लगाने के निर्देश दिए हैं.
2. वेंटिलेटर पर जवान बेटा, बाहर रो-रोकर ऑक्सीजन मांग रही मां, 80 हजार में इंजेक्शन बेच रहा अस्पताल
पानीपत के प्रेम हॉस्पिटल में उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब वेंटिलेटर पर शिफ्ट मरीजों के परिजनों को पता लगा कि ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. किसी मरीज की मां, किसी का पिता, कोई अपने मां-बाप के लिए, किसी भाई की बहन, हर कोई बस अपनों के लिए ऑक्सीजन की भीख मांगने लग गया. जो तस्वीरें अस्पताल से सामने आई वो दिल को झकझोर देने वाली थी.
3. गुरुग्राम और फरीदाबाद में बेड की किल्लत पर बोले अनिल विज- 70 फीसदी बेड पर दिल्ली के लोगों का कब्जा
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद के अस्पतालों में 70 फीसदी से ज्यादा बेड्स पर दिल्ली के लोगों ने कब्जा कर लिया है.
4. वेंटिलेटर होने का झांसा देकर निजी अस्पताल ने कोरोना मरीज को किया दाखिल, हालत बिगड़ी
फतेहाबाद के भट्टू इलाके में वेंटिलेटर होने का झांसा देकर एक प्राइवेट अस्पताल ने कोरोना मरीज को अपने यहां दाखिल करवा लिया. जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में रेड मारी है.
5. कोरोना संकट पर चंडीगढ़ प्रशासन ने की राजनीतिक पार्टियों के साथ मंथन
मंगलवार को चंडीगढ़ के प्रशासन वीपी सिंह बदनौर ने चंडीगढ़ में कोरोना संकट पर सभी पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की. प्रशासन ने बताया कि इस बैठक में लॉकडाउन, ऑक्सिजन की स्थिति, बेड्स की स्थिति और वैक्सीनेशन जैसी तमाम महत्वपूर्ण पहलुओं पर बातचीत की.