हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के समर्थन में आए किसानों की चढूनी को चुनौती, हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने दिए नए आदेश, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा 7 बजे की बड़ी खबरें 22 जून

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN 7 PM 22 JUNE 2021
कृषि कानूनों के समर्थन में आए किसानों की चढूनी को चुनौती, हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने दिए नए आदेश, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 22, 2021, 7:00 PM IST

1. कृषि कानूनों के समर्थन में किसानों का ये गुट, कहा- कुरुक्षेत्र में CM को बुलाएंगे, रोक कर दिखाए चढूनी

किसानों के इस गुट ने ना सिर्फ कृषि कानूनों को अपना समर्थन दे दिया है बल्कि किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी को भी खुली चुनौती दे डाली है. किसानों का कहना है कि वो कुरुक्षेत्र में सीएम मनोहर लाल को बुलाने जा रहे हैं. अगर किसी में हिम्मत है तो कार्यक्रम का विरोध करके दिखाएं.

2. Woman lieutenant suicide case: परिजनों के हंगामे के बाद आरोपी पति गिरफ्तार

अंबाला में एक महिला लेफ्टिनेंट (Lieutenant commits suicide) का शव सोमवार को फांसी के फंदे पर लटका मिला था. मृतका के घरवालों का आरोप है कि उसने अपने पति की पिटाई से तंग आकर ये कदम उठाया. वहीं इस मामले में अब मृतका के परिजनों के द्वारा हंगामा करने पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

3. खोरी गांव तोड़फोड़: आमने-सामने दिल्ली और हरियाणा सरकार! AAP सांसद को हिरासत में लेकर छोड़ा गया

खोरी गांव हरियाणा और दिल्ली सीमा (Khori Village Delhi Haryana Border Dispute) पर बसा हुआ है. यही वजह है कि इस गांव के ज्यादातर लोगों के सभी सरकारी कागज, मसलन आधार कार्ड, वोटर कार्ड यहां तक की बिजली का मीटर भी दिल्ली सरकार की तरफ से लगाए गए हैं. जिस वजह से खोरी गांव (khori gaon) में तोड़फोड़ पर होने वाली सियासत लगातार बढ़ रही है.

4. हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने दिए नए आदेश, अब सौ प्रतिशत अध्यापकों को जाना होगा स्कूल

हरियाणा शिक्षा निदेशालय (Haryana Directorate of Education) ने स्कूलों को कई नए आदेश दिए हैं. निदेशालय ने बताया कि अब शत-प्रतिशत शिक्षक एक साथ स्कूल आएंगे. वहीं स्कूलों को खोलने के समय में भी बदलाव किया गया है.

5. कभी हरियाणा में हुआ करती थी एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडी, सरकार की अनदेखी ने ठप किया कारोबार!

कभी एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडी कही जाने वाली इस जगह पर खरीददारों को पैर रखने की जगह नहीं मिलती थी. लेकिन आज यहां के हालात बद से बदतर हो चुकें हैं और अब केवल 2 प्रतिशत ही काम रह गया है. ऊन व्यापारियों ने इस मंडी की दुर्दशा का जिम्मेदार सरकार को ठहराया है.

6. हरियाणाः डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज, अब सड़ी गली हालत में मिले पति-पत्नी के शव

पानीपत के शांति नगर इलाके में दंपति के शव उनके ही घर में सड़ी गली अवस्था में मिले हैं. जहां पति का शव फंदे लटका हुआ था तो वहीं पत्नी का शव कमरे में जमीन पर पड़ा था. आस पड़ोस के लोगों को जब इनके घर से बदबू आने लगी तो तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

7. 19 साल के लड़के को जान देकर चुकानी पड़ी प्यार की कीमत, लड़की के घरवालों ने की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

हरियाणा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. महज 19 साल के युवक को इसलिए पीटपीट कर मार दिया गया (19 Year Boy Killed in Gurugram) क्योंकि वो एक नाबालिग लड़की को दिल दे बैठा था और उसके लिए वो लड़की के परिजनों से इजाजत मांगने गया था.

8. हरियाणा में 90 फीसद पुलिसकर्मियों काे मिल चुकी है टीके की पहली खुराक : डीजीपी

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक का कहना है कि राज्य के 90 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.

9. सावधान! हरियाणा के ये चोर रात में ट्रैक्टर लेकर निकलते हैं और ट्रॉली जोड़कर फरार हो जाते हैं

गोहाना सीआईए की टीम ने चार आरोपियों (tractor trolley four thief arrest)को गिरफ्तार किया है, जो रात के अंधेरे में ट्रैक्टर लेकर निकला करते थे और घर के बाहर खड़ी ट्रॉली को ट्रैक्टर से जोड़कर फरार हो जाते थे.

10. गोली मारकर ढाबे के रसोइये को उतारा था मौत के घाट, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

पलवल में एक ढाबे के रसोइये की हत्या (palwal dhaba cook murder case), लूट और रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब भी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details