हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा ताजा खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 7 november 1 pm
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 7, 2020, 12:59 PM IST

1- हरियाणा में 30 नवम्बर तक पटाखों की बिक्री होगी बंद: सीएम

हरियाणा सरकार ने 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है. ये सूचना सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी.

2-हरियाणा पंचायती राज में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी, विधानसभा में बिल पास

सरकार ने पंचायती राज से जुड़े इस विधेयक में संशोधन करते हुए महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. इनमें पंचायती चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी देना शामिल है. इस नई प्रणाली के तहत ट्रांस जेंडर भी चुनाव में हिस्सा ले सकेंगे. इसलिए इसको 'अदर देन वुमेन' भी कहा गया है.

3- अभय चौटाला ने की जहरीली शराब मामले की CBI जांच की मांग

अभय चौटाला ने कहा कि छोटी उम्र के बच्चों की मौत हुई है. सरकार को इसमें तुरंत कार्रवाई करते हुए 302 के तहत मामला दर्ज करना चाहिए और इसकी जांच सीबीआई से करानी चाहिए.

4-कोरोना से बेखौफ लोग! फेस्टिव सीजन आते ही बाजारों में लगातार बढ़ रही भीड़

त्योहारों के सीजन में भीड़ बाजारों में लगातार बढ़ती जा रही है. बिना मास्क, बिना किसी हिदायत के लोग बाजारों में घूमते दिखाई दे रहे हैं. प्रशासन दावे कर रहा है कि उनके द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन कुरुक्षेत्र के बाजारों की तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही हैं.

5-आश्वासन मिलने पर 16 घंटे बाद गुमड़ गांव के लोगों ने खोला जाम

गुमड़ गांव के ग्रामीण ने बताया कि वो शुक्रवार से मांगों को लेकर सड़क जाम करके बैठे थे. अब सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि मृतकों के परिजनों को दो दिन के अंदर मुआवजा दिया जाएगा, जिसके बाद उन्होंने जाम खोला है.

6- यमुनानगर-जगाधरी की अवैध कॉलोनियां जल्द हो सकती हैं वैध

यमुनानगर नगर निगम की अवैध कॉलोनियों में बसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. इन कॉलोनियों को वैध करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. बताया जा रहा है कि यमुनानगर जगाधरी की सभी अवैध कॉलोनियों का सर्वे कर लिस्ट सरकार के पास भेजी जाएगी.

7-दूसरे छात्र की जगह एग्जाम देने वाला छात्र गिरफ्तार, महेंद्रगढ़ में एक परीक्षा रद्द

दादरी और महेंद्रगढ़ में परीक्षा के दौरान शिक्षा बोर्ड ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बोर्ड को कई अनियमितता मिली, जिसके चलते महेंद्रगढ़ में एक परीक्षा केंद्र एक परीक्षा को रद्द कर दिया गया.

8-बाढड़ा में शाॅर्ट सर्किट से 7 एकड़ की कपास की फसल जलकर खाक

बाढड़ा के तोता ढाणी के पास ट्यूबवेल पर शार्ट सर्किट होने से कमरे में रखी गई सात एकड़ की कपास जलकर राख हो गई.

9- नारनौंद में कार और कैंटर में जबरदस्त टक्कर, 1 मौत और 2 घायल

नारनौंद में हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नारनौंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

10- जींद पुलिस के हत्थे चढ़े महिला पर गोली चलाने वाले आरोपी

जींद पुलिस ने एक महिला पर गोली चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड़ पर लिया गया है. ताकि आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई पिस्तौल और वारदात में शामिल दूसरे लोगों का पता लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details