1. 16 जिलों को 1162 करोड़ की 'मनोहर' परियोजनाओं की सौगात, जानिए आपके जिले को क्या मिला
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal) ने प्रदेश में 1,162 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली, खेल पर केंद्रित हैं.
2. Farmers Protest: हरियाणा में किसानों ने मंत्री और बीजेपी नेता का फिर काले झंडों से किया 'स्वागत'
गुरुवार को जहां मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जनता को करोड़ों रुपयों की सौगात दी गई तो वहीं दूसरी तरफ किसानों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची मंत्री कमलेश ढांडा और बबीता फौगाट का किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया और कहा है कि आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए सरकार ऐसा कर रही है.
3. हरियाणा में चढ़ूनी ने किसान आंदोलन को दी हवा! पानीपत से हजारों किसानों के साथ सिंघु बॉर्डर रवाना
हरियाणा में किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Chaduni) काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. वो लगातार किसानों को आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसी कड़ी मेंं गुरुवार को गुरनाम सिंह चढ़ूनी पानीपत से हजारों किसानों के साथ पानीपत से सिंघु बॉर्डर (Panipat To Singhu Border) के लिए रवाना हुए.
4. पलवल के इस गांव में बनेगा खेल स्टेडियम, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया ऐलान
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया, लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
5. कैथल: कोरोना नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की सख्ती, काटे गए 33092 लोगों के चालान
कैथल में पुलिस कोरोना नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने कोरोना काल में 3092 लोगों के चालान काटकर करीब 1 करोड़ 65 लाख 46 हजार का जुर्माना वसूल किया है.