हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सुनी समस्याएं, फतेहाबाद में हुई ओलावृष्टि, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - haryana news in hindi

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today), चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS TODAY
HARYANA TOP TEN NEWS TODAY

By

Published : Dec 5, 2021, 5:02 PM IST

1.कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में सुनी समस्याएं, बोले- 'पिछली सरकारों ने बेईमानी से भर्तियां की, इसलिए हो रही चैलेंज'

हरियाणा के कृषि व पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने रविवार को भिवानी में (Agriculture Minister JP Dalal in Bhiwani) जन समस्याएं सुनी. इस दौरान जेपी दलाल ने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो बेईमानी व भ्रष्टाचार से नौकरियों की भर्तियां करती थी. जिसकी वजह से आज तक उनकी भर्तियां चैलेंज हो रही हैं.

2. फतेहाबाद में ओलावृष्टि के साथ हुई तेज बारिश, किसानों के चेहरे खिले

फतेहाबाद में रविवार को सर्दी की पहली बारिश (rain in fatehabad) के बाद तापमान में काफी गिरावट आई. वहीं किसानों के लिए भी ये बारिश वरदान से कम नहीं होगी. फतेहाबाद के कुछ गांव में ओलावृष्टि भी हुई है. हालांकि इससे फसलों को अधिक नुकसान नहीं होगा. किसानों का कहना है कि गेहूं और सरसों की फसल के लिए ये बारिश वरदान साबित होगी और इससे फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी.

3. फरीदाबाद में गड्ढे में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Faridabad Crime News: फरीदाबाद में बाईपास चंदावली पुल के पास गड्ढे में रविवार को एक युवक का शव मिला. पुलिस शुरुआती जांच में इसे एक्सीडेंट मान रही है. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

4.फरीदाबाद नगर निगम ने बाजारों से हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी

फरीदाबाद नगर निगम (Faridabad Nagar Nigam) द्वारा बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. रविवार को निगम ने बड़खल विधानसभा क्षेत्र के नंबर 1, 2, 3 और 5 नंबर में अतिक्रमण हटाया.

5. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल को दी करोड़ों की सौगात, नए नगर निगम भवन का किया उद्घाटन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को करनाल में नए नगर निगम भवन का उद्धाटन (CM inaugurated Municipal Corporation building Karnal) किया. इस दौरान सीएम खट्टर ने करनाल में 190 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

6. पलवल में शुरू हुआ अस्थाई रैन बसेरा, प्रशासन ने की जरूरतमंद लोगों से खुले में नहीं सोने की अपील

पलवल जिला प्रशासन एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी (Red Cross Society Palwal) द्वारा पलवल बस डिपो पर रविवार को अस्थाई रैन बसेरा (night shelter in Palwal) शुरू किया गया है. जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि जिला उपायुक्त कृष्ण कुमार के दिशा-निर्देशानुसार जिले में अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है. जिससे बेसहारा व्यक्ति को रात गुजारने के लिए छत मिल सके.

7. प्रेरणादायक: बोलने और सुनने में थोड़ी कच्ची, लेकिन रंगों की दुनिया की 'प्रिंसेस' है पानीपत की प्रिंसी

पानीपत की 10वीं कक्षा की छात्रा प्रिंसी एक बिमारी की वजह से आज सही से बोल और सुन नहीं पाती, लेकिन प्रिंसी ने अपनी इस कमी को अपने हुनर के आगे मात दे दी. आज प्रिंसी अपनी पेंटिग्स की वजह से (panipat painting artist princy) जानी जाती हैं, प्रिंसी कई जिला और राज्य प्रतियोगिताओं में विजयी रही हैं, चलिए नजर डालते हैं पानीपत की प्रिंसी की प्रेरणादायक कहानी पर.

8. हरियाणा में दूध प्रोसेसिंग यूनिट होगी स्थापित, हर साल 20 हजार करोड़ रुपये का होगा दुग्ध उत्पादन: जेपी दलाल

हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Agriculture minister JP Dalal) रविवार को हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित राजकीय पशु चिकित्सालय लोहारू के सिवानी बाल पशु मेले (JP Dalal in Siwani's Bal Pashu mela) में शिरकत करने पहुंचे. यहां दलाल ने कहा कि प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये का दुग्ध उत्पादन है, जिसे दोगुना करने पर बल दिया जा रहा है.

9. Panipat Crime News: पानीपत में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Panipat Crime News: रविवार की सुबह पानीपत जिले के सेक्टर-25 इलाके में एक युवक का शव पेड़ पर लटका (Dead Body On Tree In Panipat) मिला. पेड़ पर लटका शव को देख राहगीरों में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलने क बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.

10. CM खट्टर ने करनाल में जनता दरबार लगाया, NCR के एरिया को लेकर दिया बड़ा बयान

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर शनिवार को करनाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता दरबार (Manohar Lal Janta Darbar Karnal) लगाया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details