हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा बड़ी खबर

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 4 august 11 am
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 4, 2020, 11:02 AM IST

1.निजी अस्पताल में भर्ती अमित शाह पर कैप्टन अजय यादव ने उठाए सवाल, किया ये ट्वीट

कैप्टन अजय यादन ने ट्वीट कर अमित शाह के निजी अस्पताल में भर्ती होने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली AIIMS की जगह मेदांता में भर्ती होना ये दर्शाता है कि वीआईपी लोगों को सरकारी अस्पताल पर भरोसा ही नहीं है.

2.राखी पर कमलेश ढांडा को मिला 'मनोहर' तोहफा, कैथल के राजौंद में महिला कॉलेज की मंजूरी

कैथल से राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने राखी बांधते वक्त सीएम ने राजौंद में महिला कॉलेज खोलने की मांग की थी. जिसे सीएम ने तुरंत सुना और राजौंद का नाम जोड़ते हुए 10 की जगह 11 महिला कॉलेज खोले जाने का ऐलान किया.

3.फसलों के अवशेषों के प्रबंधन की योजना को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी मंजूरी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में फसल अवशेष प्रबंधन के लिए 1,304.95 करोड़ रुपये की एक व्यापक योजना की स्वीकृति प्रदान की है. इस योजना का उद्देश्य राज्य में फसल अवशेषों को जलाने से रोकना है. केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष इस योजना के तहत राज्य को 170 करोड़ रुपये मुहैया करवाए गए हैं.

4.शहरी आवास योजना के तहत 210 लाभार्थियों को सीएम ने सौंपी चाबियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में वर्ष 2022 तक पीएम आवास योजना के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा. इस योजना के तहत कुरुक्षेत्र में 2802 और कैथल में 4880 लाभर्थियों की और पहचान की गई है.

5.हरियाणा में जल्द शुरू होंगी रजिस्ट्रियां, मुख्यमत्री ने दिए संकेत

रजिस्ट्री को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा बयान सामना आया है. मुख्यमत्री मनोहर लाल ने कहा कि इसको लेकर वो अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक करेंगे. तैयारी होने पर जल्द ही रजिस्ट्री शुरू कर दी जाएंगी.

6.केंद्र से गाइडलाइन आते ही प्रदेश में खोलेंगे सभी स्कूल- शिक्षा मंत्री

पानीपत पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जैसे ही केंद्र से गाइडलाइन आएगी, हम स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने शिक्षा का विकास करने के लिए अब जल्द ही 10 किलोमीटर की दूरी पर कॉलेज खोलने का निर्णय लेने जा रहे हैं.

7.सोनीपत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ये क्या बोल गए रमेश कौशिक?

सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जात-पात की राजनीति करके वोट मांगने वाला बेहूदा आदमी है.

8.विपक्ष पर बरसे सांसद संजय भाटिया, बोले- हम घूंघट की राजनीति नहीं करते

बरोदा विधानसभा के गांव भैंसवाल कॉलेज में मुख्य अतिथि पहुंचे करनाल सांसद संजय भाटिया ने पूर्व सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम घूंघट की राजनीति नहीं करते.

9.चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 43 मामले हुए रिपोर्ट, 434 हुए एक्टिव केस

सोमवार को चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 43 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए हैं. जिसके बाद अब चंडीगढ़ में 434 एक्टिव केस हो गए हैं. शहर में अभी तक 19 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.

10.फरीदाबाद में सोमवार को मिले 170 नए मरीज, एक दिन में 412 हुए ठीक

सोमवार को फरीदाबाद में 170 नए मरीज मिले हैं. जबकि 400 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं. फरीदाबाद में अब तक 134 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details