हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा बड़ी खबर

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 30 june 1 pm
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 30, 2020, 9:53 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 1:09 PM IST

1.अनिश्चितता के इस दौर में नई खोज की ओर बढ़ें छात्र-सीएम

सीएम मनोहर लाल ने रोहतक आईआईएम के छात्रों से कहा कि अनिश्चितता के इस दौर में वो नई खोज की ओर बढ़ें. ऐसा करके वो पीएम मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं.

2.हरियाणा में सोमवार को मिले 381 नए मरीज और 585 हुए डिस्चार्ज

हरियाणा में सोमवार को 381 नए कोरोना केस मिले हैं. जिसके बाद अब कुल मरीजों का आंकड़ा 14 हजार के पार हो गया है. इसी के साथ अब हरियाणा में 4476 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है. राहत की बात ये है कि सोमवार को रिकवरी रेट में काफी सुधार आया है. जिसके बाद 585 मरीज ठीक हुए हैं.

3.फरीदाबाद में 24 घंटे 274 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के 134 नए मामले सामने आए. वहीं 274 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो गए.

4.कैथल में लगातार दूसरे दिन मिले 9 कोरोना मरीज, 100 पहुंचे केस

कैथल में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 पहुंच गया है. सोमवार को जिले से 9 नए कोरोना मरीज जिले हैं. जिले में 41 एक्टिव केस हैं.

5.कोरोना मरीज मिलने के बाद पंचकूला के कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

नए कोरोना मरीज मिलने के बाद पंचकूला के कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट और बफर जोन बनाया गया है. जिनमें एमडीसी सेक्टर 6, रेल विहार और सेक्टर 17 के एरिया शामिल हैं.

6.अब तक पंचकूला में लिए गए 9466 लोगों के कोरोना सैंपल

जिले में अब तक 111 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 79 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, बाकी मरीजों का इलाज अभी जारी है.

7.गन्नौर: कंटेनमेंट जोन में बांटी गई होम्योपैथिक इम्यून बूस्टर दवा

गन्नौर में आयुष विभाग के होम्योपैथिक चिकित्सकों और कर्मचारियों ने डोर-टू-डोर जाकर होम्योपैथिक इम्यून बूस्टर की दवा बांटने का काम किया. इस दौरान होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. पुनीत गांधी ने लोगों को होम्योपैथिक दवा से होने वाले लाभ भी बताए.

8.गन्नौर: नगरपालिका कर्मचारियों ने चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान

गन्नौर में नगरपालिका कर्मचारियों ने बढ़ते अतिक्रमण को लेकर दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त करने का काम किया. इस दौरान दो दुकानदारों के चालान भी काटे गए.

9.गन्नौर के खेड़ी गुज्जर और पांची जाटान गांव में प्रशासन ने हटवाया अवैध कब्जा

गन्नौर के खेड़ी गुज्जर और पांची जाटान गांव में प्रशासन ने पुलिस बल की सहायता से अवैध कब्जे को हटाया. इस दौरान बीडीपीओ, पटवारी रिषिपाल, नवीन छौकर के अलावा दर्जनों पुलिस कर्मी और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

10.जानें हरियाणा में आज क्या हैं फल-सब्जियों के दाम

फल और सब्जियां रोजमर्रा की अहम चीजें हैं. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं

Last Updated : Jun 30, 2020, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details