हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देवेंद्र बबली-किसान विवादः 3 किसान नेता गिरफ्तार, राम रहीम की फिर बिगड़ी तबीयत, पढ़े 10 बड़ी खबरें - हरियाणा की ताजा खबरें 3 जून

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS TODAY 3 PM 3 JUNE
देवेंद्र बबली-किसान विवादः 3 किसान नेता गिरफ्तार, राम रहीम की फिर बिगड़ी तबीयत, पढ़े 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 3, 2021, 3:02 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 4:02 PM IST

1. देवेंद्र बबली-किसान विवादः 'पुलिस ने चोरी छिपे 3 किसान नेताओं को भेजा जेल'

किसान नेता योगेंद्र यादव का आरोप है कि पुलिस ने चोरी छिपे तीन किसान नेताओं को जेल भेजा है. विकास सिसर, रवि आजाद और एक अन्य किसान नेता को पुलिस ने जेल भेजा है.

2. जेजेपी नेता देवेंद्र बबली के आवास का घेराव करने के आरोप में गिरफ्तार 27 किसानों को मिली जमानत

बुधवार को देवेंद्र सिंह बबली के बिढ़ाईखेड़ा में स्थित घर का घेराव करने निकले किसानों को पुलिस ने रास्ते में रोक कर गिरफ्तार कर लिया था. अब इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी है कि सभी किसानों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जमानत दे दी गई है.

4. देवेंद्र बबली पर बवाल: कैथल में गुस्साए किसानों ने NH-152 किया जाम

गुरुवार को देवेंद्र बबली से गुस्साए किसानों ने कैथल के तितरम मोड़ पर जाम लगा दिया. किसानों ने कहा कि बबली के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए. साथ ही गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा किया जाए.

4. जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली के खिलाफ लामबंद फोगाट खाप, दिया तीन दिन का अल्टीमेटम

विरोध करते किसानों को गाली देने वाले विधायक देवेंद्र बबली की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मामले में फोगाट खाप ने देवेंद्र बबली को माफी मांगने का आखिरी विकल्प दिया है. फोगाट खाप ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर विधायक ने फैसला नहीं माना तो खाप पंचायत जल्द अलगा फैसला लेगी.

5. देवेंद्र बबली-किसान विवाद: किसानों पर दर्ज मुकदमों के खिलाफ फतेहाबाद में फूटा किसानों का गुस्सा

बुधवार को किसानों के एक गुट ने विधायक देवेंद्र सिंह बबली के गांव में जाकर उसके घर का घेराव करने की कोशिश की थी. जिसके बाद पुलिस ने 27 लोगों को हिरासत में लिया था. इसी से नाराज़ होकर किसानों ने आज प्रदर्शन किया है.

6. फरीदाबाद निगम में एक और घोटाला! जानें कैसे हो रही थी करोड़ों रुपयों की हेरा-फेरी

फरीदाबाद नगर निगम में एक बार फिर करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस बार आधिकारियों और ठेकेदारों ने मिलीभगत कर निगम को करोड़ों रुपये की चपत लगाई है.

7. सुनारिया जेल में बंद राम रहीम की बिगड़ी तबीयत, रोहतक PGI में चेकअप के बाद वापस जेल भेजा गया

गुरुवार सुबह गुरमीत राम रहीम (ram rahim) की तबीयत अचानक बिगड़ गई. कड़ी सुरक्षा के बीच उसे सुनारिया जेल से रोहतक पीजीआई लाया गया और बाद में वापस जेल भेज दिया गया.

8. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में बोले वकील, 'सुशील कुमार कुख्यात अपराधी नहीं, वो सिर्फ हालात का शिकार है'

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने रेसलर सागर धनखड़ (sagar murder case) की हत्या मामले में गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) और साथी अजय की पुलिस हिरासत 9 दिन के लिए बढ़ा दी है.

9. अच्छी खबर: कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं की डिलिवरी के बाद नवजात बच्चों में नहीं मिला वायरस

कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक राहतभरी खबर सामने आ रही है. ऐसा पता चला है कि जो गर्भवती महिलाएं कोरोना पॉजिटिव थी और डिलीवरी के बाद जब उनके नवजात बच्चे का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया तो बच्चा बिल्कुल स्वस्थ मिला है. बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.

10. हिसार का अनोखा चोर: शराब पीने के लिए स्कूटी पर करता था बैटरी और गैस सिलेंडर की चोरी

हिसार पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. जो शराब पीने के लिए चोरी करता था. इस चोर की खास बात यही है कि ये चोर सिर्फ दो ही सामान की चोरी करता था. वो भी स्कूटी पर घूमते हुए.

Last Updated : Jun 3, 2021, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details