हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म, कौन हैं तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने वाली शैफाली? पढ़ें 10 बड़ी खबरें - शैफाली वर्मा द हंड्रेड

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 11, 2021, 3:03 PM IST

1.haryana board 10th class result: 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा रिजल्ट (haryana board 10th class result) आ गया है. छात्र अपना रिजल्ट bseh.org.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर हरियाणा बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें.

2.समझिए क्या है इंटरनल असेसमेंट, जिसके आधार पर पास होंगे हरियाणा बोर्ड के छात्र

हरियाणा बोर्ड (haryana board) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द हो गई हैं. परीक्षाओं के रद्द होने के बाद से ही छात्रों के मन में ये सवाल है कि आखिर अब वो 12वीं कक्षा में पास कैसे होंगे? इसी सवाल का जवाब आपको हम दे रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

3.'द 100' लीग में खेलेंगी हरियाणा की धाकड़ बल्लेबाज शैफाली वर्मा, तोड़ चुकीं हैं सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट की 5 खिलाड़ी इंग्लैंड की लीग 'द हंड्रेड' में हिस्सा लेंगी. इसमें हरियाणा की शैफाली वर्मा भी शामिल हैं. विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के साथ लीग खेलेंगी. बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आम तौर पर अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता, लेकिन इन सभी को खास तौर पर इजाजत दी गई है.

4.कुछ घंटों बाद मिट जाएगा हरियाणा के इस गांव का वजूद! तोड़े जाएंगे 10 हजार मकान

हरियाणा के इस गांव का वजूद अगले कुछ घंटों के बाद मिट जाएगा. इस गांव के बाशिंदे कहां जाएंगे ये किसी को नहीं पता, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने 10 हजार मकानों को तोड़ने की तैयारी कर ली है. देखिए इस गांव से ग्राउंड रिपोर्ट.

5.MSP पर राजनीति: खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ाने पर शुरू हुआ बवाल, विपक्षी दलों ने सरकार पर दागे सवाल

केंद्र की मोदी सरकार ने खरीफ की 17 फसलों पर एमएसपी (minimum support price) में बढ़ोतरी की है. सरकार के इस फैसले के बाद हरियाणा में राजनीति शुरू हो गई है. सत्ता पक्ष जहां फैसले को ऐतिहासिक बता रहा है. वहीं विपक्ष सरकार को निशाने पर ले रहा है.

6.अच्छी खबर: इस जिले में घट रहे कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में नहीं आए नए केस

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत और लोगों की जागरुकता के चलते नूंह में कोविड-19 के केस कम हो रहे हैं. फिलहाल नूंह में कोई नया केस भी सामने नहीं आया है.

7.फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग ने रेड मारकर 2 फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, विदेशियों से ठगी का आरोप

जिले में फ्रॉड करने वाले लोगों के खिलाफ सीएम फ्लाइंग(CM Flying) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि सीएम फ्लाइंग दस्ते ने दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़(Fake call center busted) किया है. सीएम फ्लाइंग ने फरीदाबाद पुलिस के साथ मिलकर रेड मारी.

8.छेड़खानी की शिकायत पर तमतमाए 'नशेड़ियों' ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा, वीडियो वायरल

फतेहाबाद के रतिया में युवकों और उनके साथियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस हमले में कई महिलाओं को चोटें आई हैं, जबकि एक महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

9.हरियाणा में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, बॉर्डर पर उखड़े किसानों के टेंट, तो कहीं गिरी बिजली

(Haryana Weather Update) हरियाणा के कई हिस्सों में वीरवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई. सिरसा, पानीपत और सोनीपत में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई.

10.हेरोइन तस्करी के मामले में हरियाणवी मॉडल सहित दो गिरफ्तार

उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने हरियाणवी मॉडल सहित 2 हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details