हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS TODAY 29 MARCH 1 PM
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 29, 2021, 1:01 PM IST

1. पंजाब में बीजेपी विधायक की पिटाई पर अभय चौटाला: मैंने पहले ही कहा था पब्लिक इनके कपड़े उतारेगी

पंजाब में बीजेपी विधायक की पिटाई मामले पर बोलते हुए अभय चौटाला ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था की लोग इनके कपड़े उतार देंगे और अगर ये हरियाणा में किसानों के बीच फंस गए तो इनका और बुरा हाल होगा.

2. किसान कार्यक्रम में बोले अभय चौटाला, बीजेपी विधायक आएं तो नंगा करके पोल से बांध देना

रोहतक के मकड़ौली टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने पर पहुंचे इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने मंच से ऐलान कर दिया कि भाजपा का कोई भी विधायक आए तो उसे नंगा कर पोल से बांध देना.

3. कैथल में होली के रंग, ढोल-नगाड़ों पर थरकते दिखाई दिए युवा

कैथल में होली को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला और कई जगहों पर धूमधाम से लोग होली खेलते दिखाई दिए.

4. दिल और दिमाग को तरोताजा करती है होली : कोरोना काल में सावधानी से मनाएं होली

होली का त्योहार हुड़दंग और आनंद का त्योहार माना जाता है। इस दिन खेले जाने वाले रंग हमारी मनःस्थिति पर एक अलग ही प्रकार का सकारात्मक असर छोड़ते हैं। लेकिन इस बार जब होली कोरोना काल के दौरान मनाई जा रही है, तो उत्सव के आनंद को बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है कि कोरोनावायरस से जुड़ी तमाम सावधानियों का उपयोग किया जाए.

5. होली पर चंडीगढ़ के सभी पार्क, सुखना लेक और सेक्टर-17 प्लाजा आम पब्लिक के लिए बंद

कोरोना संक्रमण को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के सभी पार्क, सुखना लेक और सेक्टर-17 प्लाजा को आम पब्लिक के लिए बंद कर दिया है. होली के त्योहार को लेकर भी ये फैसला किया गया है.

6. होली के त्योहार पर भी दिखा कोरोना महामारी का असर, दुकानों पर नहीं आ रहे ग्राहक

कोरोना महामारी का असर होली के त्योहार पर देखने को मिल रहा है. दुकानदारों का कहना है इस बार पहले की तरह दुकानों पर ग्राहक नहीं आ रहे.

7. फतेहाबाद में कोरोना के 25 नए मामले आए सामने, निजी और सरकारी स्कूल के 11 छात्र-छात्राएं भी शामिल

फतेहाबाद में आज कोरोना के 25 नए मामले सामने आए. इन 25 मामलों में टोहाना के निजी और सरकारी स्कूलों के सात, फतेहाबाद के दो और भूना इलाके के दो स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल है.

8. पानीपत नरकंकाल मामला: आरोपी के बेटे व पत्नि को सीआईए पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार

पानीपत में एक मकान की खुदाई के दौरान 3 कंकाल मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति, पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

9. होली पर जींद के खोखरी गांव में दो लोगों की हत्या, खेत में पड़े मिले दोनों शव

जींद के खोखरी गांव में दो लोगों की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतकों के दो दोस्तों पर लगा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

10. हिसार: खाने के पैसे मांगने पर अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीट कर की होटल संचालक की हत्या

हिसार में खाने के पैसे मांगने पर बदमाशों ने होटल संचालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details