हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा कोरोना न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 29 december 5 pm
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 29, 2020, 5:03 PM IST

1.कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी असरदार होगी वैक्सीन, घबराने की जरूरत नहीं: PGI निदेशक

चंडीगढ़ पीजीआई के निदेशक प्रो. जगतराम ने बताया कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चल चुका है. नए स्ट्रेन से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. कोरोना वैक्सीन इस पर भी असरदार रहेगी.

2. केंद्र सरकार ही लेगी कृषि कानूनों पर फैसला, राज्य सरकार का कोई रोल नहीं: चौटाला

रणजीत चौटाला ने कहा कि 30 दिसंबर को केंद्र सरकार से बातचीत होनी है और जल्द ही समाधान निकलने की उम्मीद है. चौटाला ने कहा कि इस मामले में हमारा कोई रोल नहीं है और जो भी फैसला लेना है वो केंद्र सरकार ही लेगी.

3. सांपला नगर पालिका: नतीजों से पहले स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा कड़ी, 4 राउंड में होगी गिनती

सांपला में चेयरमैन पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि 15 वार्डों के लिए 40 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं 14 और 5 नंबर वार्ड में सर्वसम्मति से पार्षद का चुनाव हो चुका है.

4. निकाय चुनाव के परिणामों से पहले BJP ने बुलाई 2 बड़ी बैठकें

चंडीगढ़ में आज बीजेपी विधायक दल और संगठन की बैठक होगी. जिसमें सीएम मनोहर लाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ सहित तमाम बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे.

5. सोनीपत: पंजाब के मानसा से किसानों को समर्थन देने पहुंची स्कूली छात्राएं

पंजाब के मानसा से स्कूली छात्राएं किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए सिंघु बॉर्डर पहुंची है. छात्राओं का कहना है की जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती है तब तक वो यहीं बैठ कर अपनी पढ़ाई करेंगी.

6. फरवरी तक प्रदेश में 11 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन देने का लक्ष्य: रणजीत चौटाला

प्रदेश में फरवरी तक 11 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन लगाए जाएंगे और बिजली के खंबो पर भी नंबर लगाए जाएंगे जिसके चलते होने वाले नुकसान को कम किया जाएगा. वहीं लाइन लॉस को इस वर्ष और 4 से 5 प्रतिशत कम करने का भी लक्षय रखा गया है.

7. पहाड़ों पर बर्फबारी से हरियाणा भी ठिठुरा, सिरसा के तापमान में भारी गिरावट

ठंड में हाथ सेंक रहे स्थानीय निवासियों ने भी इस बार की ठंड पर हैरानी जताई. दुकानदार विनोद का कहना है कि इस बार ठंड बहुत पड़ रही है, इसलिए हम आग जलाकर दुकान के बाहर बैठे है. आग सेंक रहे है.

8. पानीपत में तेज रफ्तार कार ने ली महिला की जान

कबाड़ी गांव की रहने वाली एक महिला को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक भी गंभीर से घायल हुआ है.

9. पानीपत: लूट के आरोपी चार युवकों को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

पानीपत पुलिस ने लूट और जान से मारने के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

10. अंबाला: अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी ने दिया किसान आंदोलन को समर्थन

अंबाला में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी विक्की गनौर ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि किसानों को सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर 30 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details