1. शनिवार को प्रदेश में मिले 543 नए मरीज, 71 की हालत नाजुक
हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ रहा है. शनिवार तक प्रदेश में 13427 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से अकेले शनिवार को 543 मरीज मिले हैं.
2. दक्षिण हरियाणा में टिड्डी दल ने मचाया आतंक, चंद घंटों में सैकड़ों एकड़ फसल हो गई तबाह
कोरोना संकट के बीच टिड्डियों ने भी आतंक मचा दिया है. शनिवार शाम को राजस्थान की ओर से आए टिड्डी दल ने दस्तक दिया. टिड्डियों के आने की सूचना मिलते ही किसान अपनी फसल को बचाने के लिए खेतों को और दौड़ पड़े, किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए देसी नुक्से अपनाए.
3. कृषि मंत्री को टिड्डी हमले का पहले से पता था तो तैयारी क्यों नहीं की- भूपेंद्र हुड्डा
राजस्थान के बाद टिड्डी दल ने हरियाणा में भी हमला कर दिया है. इस टिड्डी दल ने कई जिलों को नुकसान पहुंचाया है. ये दल महेंद्रगढ़ से होते हुए रेवाड़ी, झज्जर ,गुरुग्राम और नूंह जिलों में पहुंच गया है. टिड्डी दल के इस हमले से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
4. पहले से अलर्ट थे, एक तिहाई टिड्डी दल को मार गिराया: कृषि मंत्री
राजस्थान की ओर से आया टिड्डी दल हरियाणा में कहर बरपा रहा है. ये टिड्डी दल महेंद्रगढ़ में फसलों को बर्बाद कर रेवाड़ी में प्रवेश कर चुका है. ऐसे में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल से खास बातचीत की और ये जानने की कोशिश की कि इन टिड्डियों की वजह से कम से कम नुकसान हो, इसके लिए सरकार की तरफ से क्या कदम उठाए जा रहे हैं.
5. जिला उपायुक्तों के साथ मीटिंग के बाद बोले सीएम, 'किसानों को टिड्डी दल से घबराने की जरूरत नहीं'
शनिवार को हरियाणा के कई जिलों में टिड्डी दल ने आक्रमण कर दिया. जिससे किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी टिड्डी दल कई एकड़ में लगी फसलों को चट कर गए. अब इस पर प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर ने महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम और पलवल के जिला उपायुक्तों से रिपोर्ट ली है.