हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा कोरोना अपडेट

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 27, 2020, 9:00 AM IST

हरियाणा में नगर निगम और पालिका में ठेका प्रथा होगी खत्म

कोरोना काल में जनता की सेवा करने पर सफाई कर्मचारियों को हरियाणा सरकार की ओर से सौगात दी गई है. नगर निगम और पालिका में काम कर रहे इन कर्मचारियों को अब सरकार की ओर से रजिस्टर किया जा रहा है.

जुलाई में भी रिस्ट्रिक्टेड रहेगा HC में काम, जरूरी मामलों पर होगी सुनवाई

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में जुलाई के महीने में भी रिस्ट्रिक्टेड काम होगा. हाई कोर्ट ने जो केस अर्जेंट नहीं हैं उनको स्थगित कर दिया है.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात की है. इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने भी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है.

राजीव तिवारी बने चंडीगढ़ लोक संपर्क विभाग के निदेशक

राजीव तिवारी चंडीगढ़ प्रशासन के नए निदेशक बनाए गए हैं. वो प्रशासन के एसएएस काडर के पहले अधिकारी हैं, जिन्हें विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 200 पार

हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार को फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी है. पूरे प्रदेश में अब तक 12884 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

पंचकूला में 105 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

पंचकूला में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. जिले में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 105 हो गई है. जिसमें से 50 मरीज ठीक हो चुके हैं.

सोनीपत में मिले 64 नए कोरोना केस, कुल मरीज हुए 1160

सोनीपत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 64 नये पॉजिटिव मरीज मिले. जिसके बाद सोनीपत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 1160 हो गया है.

गुरुग्राम: टिड्डी दल को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने जिला वासियों को टिड्डी दल से बचाव और सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की है. जिला प्रशासन के मुताबिक टिड्डी दल महेंद्रगढ़ जिले के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है.

प्रवासी श्रमिकों को हरियाणा से बिहार ले जा रही बस का एक्सीडेंट, 17 घायल

करनाल के तरावड़ी में एक निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 17 प्रवासी श्रमिक घायल हो गए. जिनमें से दो की हालत गंभीर है.

कैथल में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 लोग घायल

कैथल में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. पेड़ से कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार में सवार चारों युवक बुरी तरह से घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details