हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS TODAY 21 MARCH
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 21, 2021, 11:17 AM IST

  1. फतेहाबाद: सरकारी स्कूल की 16 छात्राएं मिली कोरोना पॉजिटिव, जिले से कुल 32 नए मामले आए सामने

फतेहाबाद जिले में एक सरकारी स्कूल की 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थय विभाग में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं और लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है.

2. हरियाणा में 'मेगा वैक्सीन दिवस' से फायदा, 6 दिन में इतने लोगों को लगा कोरोना का टीका

हरियाणा में सरकार ने मेगा वैक्सीन दिवस चलाकर लाखों लोगों को कोरना का टीका लगाया है. पिछले 6 दिन में हरियाणा में 3 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है.

3. करनाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर बेपरवाह हुए लोग, न मास्क पहन रहे और न दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग

करनाल के सैनिक स्कूल में 10 मार्च को 83 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इससे पहले भी इसी स्कूल में 54 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बड़ी संख्या में छात्र भी इस महामारी से प्रभावित हुए हैं. बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन ने अभियान चलाया हुआ है.

4. हरियाणा के विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया कितनी पारदर्शी?

हरियाणा प्रदेश में विश्वविद्यालयों के कुलपति की नियुक्ति सवारों के घेरे में है. शिक्षा क्षेत्र के जानकार कहते हैं कि हरियाणा में कुलपति की नियुक्ति में जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है वो सही नहीं है. इसमें सीधे तौर पर राजनीतिक हस्तक्षेप होता है जो उच्च शिक्षा के भविष्य के लिए ठीक नहीं है.

5. सिरसा: मंडी में सरसों की फसल लेकर आए किसान दिखे संतुष्ट, बोले- तय समर्थन मूल्य से ज्यादा मिल रहा है रेट

अनाज मंडी में सरसों की फसल लेकर आए किसान संतुष्ट दिखाई दे रहें हैं और उनका कहना है कि उन्हें यहां 5,200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से रेट मिल रहा है. बता दें कि सरकार द्वारा सरसों का समर्थन मूल्य 4,645 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.

6. चरखी दादरी: जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का रिश्वत लेते हुए विडियो वायरल, डीसी ने दिए सस्पेंड करने के आदेश

चरखी दादरी में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद जिला उपायुक्त द्वारा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है और जांच के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि इससे पहले भी जिले में सरकारी मुलाजिमों द्वारा रिश्वत लेने के कई वीडियो वायरल हो चुकें हैं.

7. सिरसा: 28 मार्च से कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन तेज करेंगे किसान

सिरसा में किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन को 28 मार्च से और तेज करने का निर्णय लिया है. किसानों का कहना है कि 23 मार्च तक सरकार हमारी मांगों को पूरा करे.

8. पलवल: मंदिर में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

पलवल जिले के गांव चांडक में बने मंदिर में एक युवक का शव मिला है.मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है.

9. हत्या या हादसा? पानीपत की ड्रेन नंबर-2 में मिले लापता बच्चों के अर्धनग्न शव

पानीपत की ड्रेन नंबर-2 से दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं. दोनों ही बच्चे शुक्रवार को लापता हुए थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है. अभी ये साफ नहीं हो सका है कि बच्चों की हत्या हुई है या ड्रेन में डूबने से मौत हुई है.

10. VIDEO: छात्र को आधा दर्जन युवकों ने बेरहमी से पीटा

झज्जर में एक आईटीआई के छात्र की आधा दर्जन युवकों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की. इस पिटाई का एक वीडियों भी वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details