हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा क्राइम न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
haryana top ten news today

By

Published : Jun 21, 2020, 9:00 AM IST

1. कोरोना अपडेट: हरियाणा में शनिवार तक 10 हजार के पार मरीज, 149 की मौत

हरियाणा में कोरोना वायरस काफी तेजी से पैर पसार रहा है. शनिवार को प्रदेश में 480 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन नए मरीजों के साथ आंकड़ा 10223 हो गया है.

2. बरोदा विधानसभा सीट का उपचुनाव BJP-JJP साथ मिलकर लड़ेगी- डिप्टी सीएम

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एलान किया है कि जननायक जनता पार्टी बरोदा सीट का उपचुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चुनाव में भी गठबंधन को बरकरार रखा जाएगा.

3. AAP ने शुरू की बरोदा उपचुनाव की तैयारी, सांसद सुशील गुप्ता ने किया जीत का दावा

बरोदा उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बरोदा में 'आप' उम्मीदवार ही जीतेगा, लोग शिक्षा और स्वास्थ्य पर मतदान करेंगे.

4. सीएम खुद 500 रुपये की बोतल का पानी पीते हैं और हमें विरासत समझा रहे हैं- अभय चौटाला

इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने एक बार फिर हरियाणा सरकार को आंड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इस सरकार से हर वर्ग परेशान है. सरकार ने लॉकडाउन के दौरान भी गरीबों को कोई मदद नहीं पहुंचाई. अभय चौटाला ने 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना को लेकर भी सीएम को घेरा.

5. फिर आक्रामक हुए अशोक तंवर, बोले- कांग्रेस के DNA में सिर्फ धोखेबाजी है

पूर्व कांग्रेसी नेता अशोक तंवर ने एक बार कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. सिरसा पहुंचे अशोक तंवर से जब ये सवाल किया गया कि क्या वो कभी कांग्रेस में वापस शामिल होंगे. इस पर तंवर ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में धोखेबाजी है.

6. गरीब कल्याण रोजगार योजना को लेकर सीएम ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री का किया आभार

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई 'गरीब कल्याण रोजगार योजना' को लेकर हरियाणा सीएम ने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रवासी श्रमिकों के लिए आजीविका के अवसर बढ़ेंगे.

7. चीन के पास सामान की वैरायटी ज्यादा और सस्ती, इम्पोर्ट करना मजबूरी- उद्योगपति

चीन के सामान का बहिष्कार पर गुरुग्राम के उद्योगपतियों ने कहा कि चाइना से सामान इम्पोर्ट करना उनकी मजबूरी है. उन्होंने बताया कि चीन के पास सामान की वैरायटी और फिनिशिंग अधिक है.

8. लॉकडाउन ने तोड़ी ढाबा मालिकों की कमर, अनलॉक-1 के बाद भी बैठे हैं खाली

अनलॉक-1 के बाद केंद्र सरकार ने नए दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्यों में ढाबों और होटल्स को खोलने की इजाजत दी थी, लेकिन ढाबे खुलने के बाद भी इनका काम पूरी तरह से ठप पड़ा है.

9. 10वीं पास व्हाट्सएप हैकर्स दो साल से छात्राओं को बना रहे थे शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आज हम गैजेट्स और इंटरनेट पर पूरी तरह से निर्भर हो चुके हैं. इन गैजेट्स पर आंख मूंद कर भरोसा करने लगे हैं, लेकिन सावधान! ऐसा करके हम अपनी सुरक्षा को दांव पर लगा रहे हैं. साइबर हैकर्स इन गैजेट्स को हैक कर प्राइवेट चैट, जानकारियों को चुरा रहे हैं

10. ड्रिप सिस्टम अपनाकर ऐसे पानी बचा रहे करनाल के किसान, हो रहा लाखों का लाभ

हरियाणा में सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. हाइब्रिड सब्जियों की पैदावार करने वाले किसानों को केंद्र सरकार की ओर से अब प्रति एकड़ 8 हजार रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details