हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानें हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा दस बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-today-21-december
haryana-top-ten-news-today-21-december

By

Published : Dec 21, 2020, 3:08 PM IST

1.कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2020 का शुभारंभ, हिमाचल के CM जयराम ठाकुर भी मौजूद

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2020 का शुभारंभ हो चुका है. इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद रहे.

2.बैंक आपसे नहीं मांगता अकाउंट संबंधित कोई जानकारी, ईटीवी भारत ने बैंक मैनेजर से की बातचीत

हमेशा याद रखें कि कोई भी बैंक अपने उपभोक्ताओं को फोन पर ना तो खाते से जुड़ी कोई जानकारी साझा करता है और ना ही खाते से जुड़े किसी प्रकार के दस्तावेज मांगता है, इसीलिए बैंक उपभोक्ताओं को साइबर ठगी से बचने के लिए इन बातों का ध्यान में रखना बेहद जरूरी है.

3.अलविदा 2020: वो साल जब हरियाणा में अचानक बढ़ गई बेरोजगारी, घटा राजस्व, लेना पड़ा कर्ज

साल 2020 में जहां प्रदेश कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित रहा तो इसका सीधा असर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा. लॉकडाउन के दौरान उद्योग बंद होने से बेरोजगारी दर अचानक से बढ़ गई. हरियाणा सरकार को राजस्व घटने की वजह से कर्ज लेना पड़ा.

4.किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए गोहाना से बड़ी संख्या में निकले किसान

किसानों ने आज से भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला किया है. इस हड़ताल में भाग लेने के लिए गोहाना से भी बड़ी संख्या में किसान सिंघु बॉर्डर पर जा रहे हैं.

5.भिवानी: रोजाना हजारों लीटर पीने का पानी हो रहा बर्बाद, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

भिवानी की अनाज मंडी में इन दिनों पीने का पानी व्यर्थ सड़क पर बह रहा है. अधिकारी कई बार यहां का निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन ये समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.

6.पानीपत: इंजीनियरिंग छोड़कर विजय ने बनाया ये खास गुड़, इम्यूनिटी बढ़ाने के आ रहा काम

ऑर्गेनिक गुड़ पानीपत के ताजपुर गांव में इंजीनियरिंग छोड़कर इस व्यवसाय से जुड़े युवा किसान विजय बनाते हैं. उन्होंने करीब 2 साल पहले अपनी नौकरी छोड़कर अपने पिता का हाथ बटाने का फैसला लिया था. आज उनका ये व्यापार काफी फलफूल रहा है.

7.किसानों को भटकाने के लिए सरकार कर रही SYL के नाम पर ड्रामा- सांगवान

विधायक व सांगवान खाप प्रधान सोमबीर सांगवान ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि किसान आंदोलन से भटकाने के लिए सरकार एसवाईएल के नाम पर ड्रामा कर रही है.

8.'हरियाणा-पंजाब के किसानों में लट्ठ बजवाने के लिए SYL को मुद्दा बना रही केंद्र सरकार'

सतपाल सांगवान ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के आपसी भाईचारे को खराब करने और किसानों के बीच लट्ठ बजवाने के लिए बीजेपी की ओर से एसवाईएल को मुद्दा बनाया जा रहा है. पिछले 6 वर्षों के दौरान केंद्र सरकार एसवाईएल को लेकर चुप क्यों रही?

9.यमुनानगर में सीआईए-2 ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

यमुनानगर अपराध शाखा-2 ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. आरोपियों से चार वारदातों का खुलासा हुआ है. दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

10.यमुनानगर में नेट बैंकिंग शुरू करवाने के नाम पर महिला से फ्रॉड, अकाउंट से निकले 27 हजार

यमुनानगर में नेट बैंकिंग एक्टिवेट कराने के बहाने महिला के अकाउंट से 27 हजार रुपये निकाल लिए गए. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details