हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 2 january 7 pm
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 2, 2021, 7:10 PM IST

  1. कैथल: किसानों ने बैरिगेट्स तोड़ कर राजयमंत्री निवास का किया घेराव, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

गुस्साए किसानों ने राजयमंत्री कमलेश ढांडा के निवास का घेराव कर जमकर नारेबाजी की और कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की है. इससे पहले किसानों ने पुलिसे द्वारा लगाए गए बैरिगेट्स को भी तोड़ दिया.

2. करनालः हरियाणा का ये पहला सरकारी अस्पताल जो ऑक्सीजन के मामले में बनेगा आत्मनिर्भर

करनाल का सरकारी अस्पताल हरियाणा का पहला ऐसा अस्पताल होगा, जहां ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा और 200 बेड एक्स्ट्रा तैयार किए जाएंगे जिन पर ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगी. अब तक इस अस्पताल में 100 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध थी.

3. हरियाणा की जेलों में रेडियो स्टेशन: 3 जेलों के 21 कैदियों को दी गई ट्रेनिंग

हरियाणा की तीन जेलों में रेडियो स्टेशन खुलने जा रहे हैं. जिसमें कैदी ही काम करेंगे. इसके लिए कैदियों को ट्रेनिंग भी दी गई है. अंबाला सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट लखबीर सिंह बराड़ ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ इस बारे में विस्तार से बातचीत की.

4. चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, यहां जानिए कैसे मरीजों को दी जाएगी वैक्सीन

ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ के सेक्टर 16 के अस्पताल में चल रहे ड्राई रन का जायजा लिया और जाना कि आखिर कैसे ड्राई रन को आयोजित किया जा रहा है. बता दें कि सेक्टर 16 की ओपीडी की पांचवी मंजिल पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जहां पर लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.

5. बीजेपी से समर्थन वापस लेने के बाद विधायक सोमबीर सांगवान से EXCLUSIVE बातचीत

हरियाणा की बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने वाले निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि वे पूरी तरह से किसानों के साथ हैं. आखरी सांस तक किसानों के लिए लड़ते रहेंगे जब तक ही आंदोलन समाप्त नहीं हो जाता.

6. किसानों की चेतावनी- मांगें नहीं मानी तो गणतंत्र दिवस पर निकालेंगे ट्रैक्टर परेड

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. एक महीने से अधिक समय से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों और सरकार के बीच छह बार वार्ता हो चुकी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि सरकार ने अगर मांगे नहीं मानी तो गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालेगें.

7. यमुनानगर के जगदीश ने पीएम आवास योजना के पैसे से बनाया ऐसा घर कि मोदी ने भी की तारीफ

जगदीश को पीएम आवास योजना के तहत ढ़ाई लाख रुपये अनुदान राशि मिली थी जिसमें उन्होंने अपने खुद के जमा किए हुए साढ़े चार लाख रुपये मिलाकर एक पक्का मकान बना लिया है. जगदीश को बेस्ट हाउस कंस्ट्रक्शन के लिए पीएम मोदी द्वारा अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है.

8. यमुनानगर के गंदे नाले में डूबने से 3 साल की बच्ची की मौत

गंदे नाले में गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने नगर निगम अधिकारियों को इसका जिम्मेदार माना है. बच्ची की मां इंसाफ की मांग कर रही है.

9. गोहाना: महिला से क्रेडिट कार्ड का पिन जानकर 87 हजार रुपये की ठगी

सोनीपत के गोहाना में रहने वाली अंकिता नाम की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास अनजान नंबर से फोन आया था. जिसके बाद धोखे से आरोपियों ने उससे ओटीपी लिया और क्रेडिट कार्ड से रुपये निकाल लिए.

10. पानीपत: लव मैरिज से नाराज लड़की के भाइयों ने जीजा पर किए चाकूओं से 12 वार, मौत

पानीपत में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां लव मैरिज से नाराज लड़की के भाइयों ने अपनी जीजा की चाकू मारकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details