हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा क्राइम खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

Haryana top ten news today
Haryana top ten news today

By

Published : Jun 19, 2020, 1:00 PM IST

1. अंबाला में फूटा कोरोना बम, एक साथ सामने आए 29 नए मरीज

हरियाणा में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. एक दिन की राहत के बाद अंबाला में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. शुक्रवार को अंबाला से 29 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने नए 29 मामलों की पुष्टि की है.

2. सोनीपत: अब कोरोना मरीजों का घर में ही होगा इलाज, ये होंगी शर्तें

जिले में कोरोना वायरस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अब लोगों का इलाज घर में ही करेगा. गोहाना में पहला होम आइसोलेशन व्यवस्था धनाना गांव में की गई है. जिस कोरोना मरीज को पहले से ही कोई बीमारी नहीं होगी, ऐसे व्यक्ति का इलाज घर पर ही किया जाएगा.

3. हरियाणा में बाहर से आने पर जानकारी छुपाई तो हो सकती है सजा, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए नियमों में बदलाव किया है. अब अगर कोई बाहरी राज्य का व्यक्ति हरियाणा में 72 घंटे से अधिक ठहरने के लिए आता है तो उसे सरल हरियाणा वेब पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. हरियाणा में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों को पोर्टल www.saralharyana.gov.in पर स्व-पंजीकरण करवाना और आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.

4. वेबसाइट पर बिना रजिस्ट्रेशन के चंडीगढ़ में नहीं होगी किसी की एंट्री

प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने वॉर रूम मेंं प्रशासक के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें पंचकूला और मोहाली के डीसी भी शामिल थे. इस मौके पर जीएमसीएच के डायरेक्टर प्रिंसिपल व पीजीआई के निदेशक डॉ. जगतराम सहित अन्य चिकित्सक भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे.

5. आवश्यक और गैर-आवश्यक क्षेत्रों में योजना तैयार करने के लिए 7 टॉस्क ग्रुपों का गठन

हरियाणा प्रशासनिक सुधार प्राधिकरण ने आवश्यक और गैर-आवश्यक क्षेत्रों के लिए एक परिप्रेक्ष्य योजना तैयार करने के लिए टॉस्क ग्रुप का गठन किया है. मुख्य सचिव कार्यालय ने पत्र जारी कर ये जानकारी दी. जिसके मुताबिक कुल 7 टॉस्क ग्रुपों को गठित किया गया है.

6. नियमों की धज्जियां: गोहाना में बिना मास्क लगाए घूमती दिखी ट्रैफिक पुलिस

हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले, इसके लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. इसी बीच पुलिस भी मास्क नहीं पहनने वालों के चालान कर रही है. साथ ही पुलिस की ओर से लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है, लेकिन गोहाना से तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें पुलिसकर्मी ही बिना मास्क लगाए नजर आ रहे हैं.

7. पहले लॉकडाउन की मार अब लगा लोगों को 'करंट', सामने आई अधिकारियों की लापरवाही

अनलॉक वन में भले ही छूट मिल गई हो, सरकारी से लेकर प्राइवेट कार्यालय खुल गए हो, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही अब लोगों पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है. हम बात कर रहे हैं यमुनानगर के रादौर बिजली विभाग की. यहां जब उपभोक्ता बिजली का बिल भरने गए तो अधिकारियों ने उन्हें कार्यालय पर बिजली ना होना का हवाला दे दिया. जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को कई घंटों भीष्ण गर्मी में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा.

8. शराब घोटाला: गुजरात और पंजाब राज्यों की मदद ले रही है एसआईटी

खरखौदा शराब तस्करी, चोरी और भ्रष्टाचार के मामले में कई सवालों से पर्दा उठाने के लिए एसआईटी ने गुजरात पुलिस से भी संपर्क साधा है. मुख्य आरोपी भूपेंद्र को फिलहाल गुजरात पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेकर गई है. एसआईटी रिमांड के दौरान भूपेंद्र के बीमार हो जाने के चलते पूरी तरह पूछताछ नहीं कर पाई थी.

9. चंडीगढ़: रिश्वत मांगने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज

मलोया थाने में दो दिन से चल रही रिश्वतखोरी के दो मामले सामने आए हैं. एक मामले में एसएसपी यूटी को शिकायत दी गई है, जबकि दूसरे मामले का खुलासा सीबीआई ने किया. एक युवक पर झूठा एनडीपीएस का मामला दर्ज नहीं करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी.

10. करनाल के बड़ा गांव में युवक ने लगाई फांसी, पत्नी और सास के खिलाफ मामला दर्ज

बड़ा गांव के युवक ने बीवी और ससुराल वालों से तंग आकर फांसी लगा ली. लड़के की शादी 4 साल पहले हुई थी, फिलहाल पुलिस ने लड़के की पत्नी और उसकी सास के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मृतक की उम्र 25 साल बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details