हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा टॉप टेन न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 17 october 5 pm
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 17, 2020, 5:02 PM IST

1-आज से शुरू हुआ नवरात्र, विधि-विधान से करें पूजा

इस बार का शारदीय नवरात्र अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है. इस बार पूरे 58 वर्षों के बाद शनि, मकर में और गुरु, धनु राशि में रहेंगे. इससे पहले यह योग वर्ष 1962 में बना था. जानें नवरात्र के नौ दिन कैसे करें मां की पूजा, किन बातों का रखे ख्याल, क्या हैं पूजा और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त.

2-चंडीगढ़ में सरकारी विभागों पर 34 करोड़ का पानी बिल बकाया, कनेक्शन काटने की तैयारी

चंडीगढ़ नगर निगम सरकारी विभागों की वजह से ही घाटे में चल रहा है. इस वक्त पंजाब और हरियाणा के कई सरकारी विभागों पर चंडीगढ़ नगर निगम का 34 करोड़ रुपये का बकाया हैं.

4-'मुख्यमंत्री ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत'

अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री पर भी आदर्श आचार संहिता तोड़ने के आरोप लगाए हैं. अभय चौटाला ने कहा कि वो चुनाव आयोग से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन रद्द करवाने की मांग करेंगे.

5-बीजेपी के पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने थामा इनेलो का दामन

रादौर से पूर्व बीजेपी विधायक श्याम सिंह राणा ने इनेलो ज्वाइन कर ली है. इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने श्याम सिंह राणा को पार्टी में शामिल करवाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्याम सिंह राणा उनके पुराने साथी हैं.

6-खिलाड़ी हूं, लेकिन राजनीति की समझ रखता हूं- योगेश्वर दत्त

बरोदा उपचुनाव को लेकर चहलकर्मी बढ़ती जा रही है. बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त ने कहा है कि वे एक खिलाड़ी है उन्हें राजनीति की अच्छी समझ है. वे सिर्फ और सिर्फ बरोदा का विकास करना चाहते हैं.

7-हरियाणा में मलेरिया के मामलों में आई 93 प्रतिशत की कमी

हरियाणा में मलेरिया के मामलों में भारी गिरावट आई है. 15 अक्तूबर, 2020 तक कुल 104 मलेरिया मामलों की रिपोर्ट की गई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि दौरान लगभग 3 प्रतिशत की कमी आई है.

8-शुक्रवार को हरियाणा में मिले 1227 नए मरीज, 11 की मौत

शुक्रवार को हरियाणा में 1227 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 1139 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी दर करीब 92 प्रतिशत हो गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी करीब 10 हजार पर पहुंच गई है.

9-कैथल में पराली जलाने पर 15 किसानों पर FIR

पराली जलाने वाले किसानों पर कैथल प्रशासन सख्त हो गया है. पराली जलाने पर जिले के 15 किसानों पर केस दर्ज किया गया है. साथ ही 59 किसानों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 47 हजार 500 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है.

10-जींद में फेसबुक पर पुलिसकर्मी ने की दोस्‍ती, मिलने के बहाने होटल में किया दुष्कर्म

युवती ने आरोप लगाया कि जब उसने पुलिसकर्मी का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. आरोपी हांसी पुलिस में कार्यरत है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details