हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS TODAY 15 MARCH
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 15, 2021, 3:00 PM IST

1. बड़ी खबर: निजी क्षेत्रों में 75% नौकरी आरक्षण के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका HC में खारिज

हाई कोर्ट ने कहा कि अभी सरकार का यह एक्ट इंडस्ट्री पर लागू नहीं हुआ है. हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को ये याचिका वापस लेने की छूट दी है

2. बजट सत्र का 6ठा दिन आज, सत्र से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक

सदन में प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले से वसूली से जुड़ा विधेयक भी पारित किया जाएगा. आज कई विधेयक और संशोधित विधेयक पारित होंगे. हरियाणा लोक व्यवस्था में विघ्न के दौरान सम्पति क्षति वसूली विधयेक 2021 भी पारित होगा.

3.चंडीगढ़ः 9वीं-11वीं की परीक्षाएं आज से, कोरोना पकड़ रहा रफ्तार, क्या लगेगा नाइट कर्फ्यू ?

चंडीगढ़ में आज से 9वीं और 11वीं की ऑफलाइन परीक्षाएं शुरू हो रही हैं और शहर में कोरोना भी रफ्तार पकड़ रहा है. ऐसे में प्रशासन कोई सख्त कदम उठा सकता है. और नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है.

4. कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद ओपी धनखड़ ने ईटीवी पर की टीका लगवाने की अपील

हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने सोमवार को परिवार सहित कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया. ओपी धनखड़ ने कोवैक्सीन का ये पहला डोज लगवाया.

5. रेवाड़ी के इस गांव के सैनिकों पर बनी है वेब सीरीज, असली हीरो से जानें 1962 की पूरी कहानी

रेजांगला पोस्ट पर रेवाड़ी जिले के कुमाऊं बटालियन में तैनात 124 अहीर जवानों ने चीन के 1300 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था, इन जवानों ने अंतिम गोली और अंतिम सांस तक अदम्य और वीरता के विश्व की अभूतपूर्व लड़ाई लड़ी. इन जवानों में वीरता से लड़े जिवित बचकर आए हवलदार निहाल सिंह ने उस युद्ध के अहम पलों को साझा किया.

6. कारगिल युद्ध में इस फौजी ने दुश्मनों के छुड़ाए थे छक्के, आज रिश्तेदारों ने ही घर पर कब्जा कर लिया

कारगिल और ब्लू स्टार जैसे देश के अहम ऑपरेशन में अहम हिस्सा रहे सुबेदार मेजर सूरजभान आज दर-दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर हैं, उनके अपने ही रिश्तेदार उनसे उनकी प्रॉर्पटी हथियानें की कोशिश कर रहे हैं, आलम है कि आज उन्हें अपनी पत्नी के साथ वृद्धा आश्रम में रहना पड़ रहा है.

7.गुरुग्रामः सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, नौकरी के लिए होटल बुालाया और बना लिया हवस का शिकार

गुरुग्राम में एक युवती ने युवक पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

8. करनाल: पत्नी पर पति को जला कर मारने का आरोप, पुलिस ने किया केस दर्ज

कुंजपुरा थाना क्षेत्र में एक शख्स को जला कर मार दिया गया. वारदात का आरोप शख्स की पत्नी, उसके चाचा और मकान मालकिन पर लगा है.

9. शाहाबाद में चलते टैंकर के टायर में लगी आग, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

कुरुक्षेत्र के शाहबाद में एक चलते टैंकर के टायरों में आग लग गई. जिसके बाद ट्रक चालक ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

10.नौकरानी के साथ मारपीट मामले में कथित बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज

फरीदाबाद में नौकरानी के साथ मारपीट करने वाले कथित बीजेपी नेता के खिलाफ महिला थाने में पॉस्को एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details