हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में...

haryana top ten news today
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 14, 2020, 9:59 AM IST

1.'20 लाख करोड़ के वित्तीय पैकेज से विकास को मिलेगी गति'

सीएम मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से 20 लाख करोड़ रुपये के बड़े वित्तीय पैकेज की घोषणा करने के लिए उनका आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस पैकेज से विकास को गति मिलेगी.

2.जेल से राम रहीम ने मां को लिखी भावुक चिट्ठी

डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने रोहतक की सुनारिया जेल से अपनी मां को भावुक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में गुरमीत राम रहीम ने लिखा है भगवान ने चाहा तो जल्‍द आऊंगा और आपका इलाज कराउंगा.

3.हरियाणा में 76 मरीज हुए डिस्चार्ज

बुधवार को हरियाणा में 13 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इसके अलावा 76 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं. जिसके बाद अब हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 364 हो गई है.

4.बुधवार को गुरुग्राम में मिले 5 नए कोरोना मरीज

गुरुग्राम में बुधवार को 5 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 166 हो गया है. इन सभी मरीजों का इलाज गुरुग्राम के अलग-अलग अस्पतालों मे चल रहा है.

5.गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में तैनात सिपाही निकला कोरोना पॉजिटिव

गुरुग्राम में कोरोना के संक्रमण ने अब पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में भी दस्तक दे दी है. गुरुग्राम पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सिपाही रेवाड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

6.बुधवार को चंडीगढ़ में सामने आए 4 नए मरीज

चंडीगढ़ में चार नए कोविड-19 के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. तीन बापूधाम और एक सेक्टर-33 से पॉजिटिव केस आए है.

7.बहादुरगढ़ में 14 कोरोना मरीज हुए ठीक

बहादुरगढ़ में 14 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. साथ ही झज्जर में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या घटी है.

8.प्रवासी मजदूरों को हरियाणा कांग्रेस की मदद

प्रवासी मजदूरों का किराया कांग्रेस की ओर से वहन करने के ऐलान के बाद हरियाणा कांग्रेस कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को 40 लाख रुपये का चेक दिया गया.

9.अंबाला में भरे जाएंगे बिजली के बिल

लॉकडाउन में सरकारी आदेश के बाद उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के दफ्तर खुल गए हैं. बिजली वितरण निगम के दफ्तर में 50 फीसदी कर्मचारियों की हाजिरी के साथ काम शुरू हो गया है.

10.क्या आपके शहर में बदले पेट्रोल और डीजल के दाम?

हरियाणा में गुरुवार को प्रदेश के पानीपत जिले में पेट्रोल सबसे कम 70.77 रुपये, और जींद में डीजल 62.02 रुपये में बेचा जा रहा है. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details