हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा राजनीतिक खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
haryana top ten news today

By

Published : Jun 14, 2020, 9:01 AM IST

1. शनिवार को हरियाणा में मिले 415 कोरोना संक्रमित मरीज, 8 की मौत

हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. शनिवार को प्रदेश में 415 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6749 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.

2. सरकारी अस्पताल में इस्तेमाल ना होने वाले वेंटिलेटर्स दिए जाएं प्राइवेट अस्पतालों को- विज

प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. विज ने सरकारी अस्पतालों में उपयोग में न लाए जाने वाले वेंटिलेटर्स को मरीजों के इलाज के लिए लोन पर प्राइवेट अस्पतालों को देने के आदेश दिए हैं.

3. रोहतक PGI में 2 घंटे तक दर्द से तड़पती रहीं हरियाणा की पहली महिला लोकसभा सांसद

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकारें कितने भी दावे क्यों ना करती हों लेकिन जमीन स्तर पर जो स्थिति है उसकी सच्चाई पीड़ित ही बता सकता है. प्रदेश में रोहतक पीजीआई काफी अहमियत रखता है, लेकिन यहां की व्यवस्थाओं की सच्चाई सरकारी दावों से बिल्कुल अलग है. यहां आम तो क्या खास को भी इलाज के लिए परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.

4. फरीदाबाद: कोरोना मरीजों ने वायरल किया अस्पताल का वीडियो, बोले-मिलता है बासी खाना

कोरोना वायरस से निपटने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के दावे राज्य सरकार कर रही है. लेकिन अब जनता ही सरकार के दावों को आईना दिखाने लगी है. फरीदाबाद के कोविड अस्पताल का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो कोरोना पॉजिटिव महिला ने कोरोना वार्ड से बनाई है. जिसमें वो अस्पताल की बदइंतजामियों की पोल खोल रही है.

5. किसानों को समय पर पैसा ना देने वाले आढ़तियों से सरकार वसूलेगी 3000 करोड़, जाएंगे किसानों के खाते में

हर साल किसानों के सामने एक ही समस्या बनी रहती है और वो है सही समय पर भुगतान ना होना. आढ़ती किसानों को समय पर भुगतान नहीं करते जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति पर काफी असर पड़ता है. अब हरियाणा सरकार ने ऐसे आढ़तियों से ब्याज वसूलना शुरू कर दिया है जो किसानों को समय पर पेमेंट नहीं करते.

6. मैं हुड्डा साहब को आश्वस्त करता हूं कि वर्चुअल रैली में न फिजूलखर्ची होगी न नियमों का उल्लंघन- सुभाष बराला

रविवार यानी 14 जून को हरियाणा में बीजेपी की पहली वर्चुअल रैली होने जा रही है. इसको लेकर हरियाणा बीजेपी ने सभी इंतजाम कर लिए हैं. वर्चुअल रैली को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि ये रैली हरियाणा के इतिहास में पहली बार होने जा रही है.

7. बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को कांग्रेस नेताओं ने बताया लूट

कोरोना काल में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों पर कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा है. बता दें कि पेट्रोल की कीमतों में शनिवार को 59 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 58 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. कीमतों की समीक्षा 82 दिनों तक स्थगित रखने के बाद लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है.

8. योगेश्वर दत्त के गांव में जल्द मिलेगा लोगों को पीने का साफ पानी

ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त के गांव भैंसवाल के लोग पिछले कई सालों से पीने के साफ पानी की समस्या से परेशान थे. इन लोगों को पीने का साफ पानी भी नहीं मिल पा रहा था. पीने के पानी की समस्या से परेशान लोगों ने गांव में बनी डिग्गी पर प्रदर्शन किया. इन लोगों की आवाज को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया.

9. चरखी दादरी: टमाटर के गिरते दामों से मायूस किसान, शूरू की भूख हड़ताल

पिछले दो हफ्ते से टमाटर उत्पादक किसानों ने शनिवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी है. इस दौरान किसानों ने जहां कृषि मंत्री पर ठगने का आरोप लगाया. वहीं धरने को जन आंदोलन का रूप देने के लिए रणनीति तैयार की. किसानों ने अल्टीमेटम दिया कि पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे.

10. लॉकडाउन से ज्वेलरी की चमक पड़ी फीकी, खरीददारी 80% तक घटी

लॉकडाउन ने आभूषणों की चमक को फीका कर दिया है. हालांकि लॉकडाउन में ढील मिलने से ज्वैलरी की दुकानें तो खुल रही हैं, लेकिन अब भी दुकानों से ग्राहक गायब हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details