हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में...

haryana top ten news today
haryana top ten news today

By

Published : Jun 11, 2020, 1:01 PM IST

1. ऑनलाइन के बाद अब काउंटरों पर मिलेगी हरियाणा रोडवेज बसों की टिकट

हरियाणा रोडवेज बसों की टिकट अब आप ऑफलाइन यानी काउंटरों पर भी ले सकेंगे. इससे पहले यात्री रोडवेज बसों की टिकट सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही ले सकते थे. अब यात्री ऑफलाइन भी रोडवेज बसों की टिकट ले सकेंगे. यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए विभाग ने फैसला किया है.

2. अंबाला में कोरोना से तीसरी मौत, दिल्ली से लौटी युवती ने तोड़ा दम

शहर में गुरुवार को कोरोना से एक युवती की मौत हो गई है. मृतक युवती की उम्र 23 साल है. इसके साथ ही अंबाला में ये कोरोना से तीसरी मौत हुई है. डॉक्टर के मुताबिक युवती पहले से ही टीबी की बीमारी से ग्रस्त थी.

3. हरियाणा सरकार ने 6 नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बनाने को दी मंजूरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में छह नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बनाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. जिसके मुताबिक प्रदेश में हर पुलिस रेंज में एक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है.

4. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी निगरानी कमेटी, MSME की मदद के लिए करेगी काम

हरियाणा सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक निगरानी कमेटी का गठन किया है. जिसका काम केन्द्र सरकार द्वारा घोषित एमएसएमई के लिए आत्म-निर्भर भारत कार्यक्रम के अनुसार मजदूरी एवं वेतन का भुगतान करने और अन्य आवश्यकताओं के लिए सम्बन्धित वित्तीय संस्थानों या बैंकों से ऋण या वर्किंग कैपिटल लोन प्राप्त करने में एमएसएमई की सहायता करना है.

5. थप्पड़ विवाद पर खाप पंचायत के सामने बोले सुल्तान- कसूर मिले तो मेरी गर्दन उतार लेना

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट और हिसार मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान के बीच का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. इस विवाद में अब बिनैन खाप पंचायत भी मध्यस्था के लिए आ चुकी है. खाप पंचायत ने बैठक कर साफ किया कि मामले में निष्पक्षता से जांच की जाए.

6. शराब घोटाला मामला: बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर ने हाई कोर्ट में लगाई जमानत याचिका

खरखौदा बाइपास स्थित गोदाम से शराब चोरी, तस्करी, गबन और भ्रष्टाचार के मामले में फरार बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है. सेशन कोर्ट से उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. इस मामले में दूसरे आरोपी आबकारी विभाग के कर्मचारी सुनील कुमार ने भी सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है. एक और आरोपी जितेंद्र की अग्रिम जमानत की अर्जी पर वीरवार को सुनवाई होगी.

7. सीएम सिटी करनाल में बिजली विभाग का कारनामा, उपभोक्ता को थमाया 3 लाख का बिल

पहले तो लॉकडाउन की वजह से लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही थी. अब जब लॉकडाउन खुला तो बिजली विभाग का सितम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. सीएम सिटी करनाम में बिजली विभाग का एक और कारनामा सामने आया है. पहले जिस घर का बिजली का बिल एक-दो हजार आया करता था, वो इस बार तीन लाख रुपये आया है.

8. गन्नौर: आमने-सामने नगरपालिका और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

नगरपालिका के कार्यवाहक चेयरमैन सुनील लंबू और जनस्वास्थ्य विभाग के पेट्रोलमैन नरेश कुमार के बीच मंगलवार को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि मामला गन्नौर पुलिस थाना जा पहुंचा. बुधवार को थाना गन्नौर पुलिस में नगरपालिका के कार्यवाहक चेयरमैन और जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ ने शिकायत दी. जिसपर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

9. करीब दो महीने बाद खुला कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का तीसरा गेट, बिना मास्क के एंट्री नहीं

लॉकडाउन की वजह से लगभग दो महीने से बंद पड़ी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के तीसरे गेट को नियमों और कुछ शर्तों के तहत खोल दिया गया है. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के तीसरे गेट पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. यूनिवर्सिटी में बिना मास्क और बिना आईकार्ड के एंट्री नहीं दी जा रही.

10. गन्नौर में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

गन्नौर में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जीटी रोड के साथ लगते रिलायंस पेट्रोल पंप से सटे नाले में एक युवक का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने शव को पानी के नाले में पड़ा हुए देखा, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details