हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा बड़ी खबर

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 11 july 1 pm
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 11, 2020, 1:00 PM IST

1.सीएम मनोहर लाल ने की केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर से मुलाकात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रदेश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.

2.HBSE Result 2020: नारनौंद की बेटी ने लहराया परचम, दसवीं कक्षा में किया टॉप

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में नारनौंद की छात्रा रिशिता ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं स्कूल की 3 अन्य छात्राएं 500 में से 499 अंक लेकर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहीं.

3.ICSE 10th RESULT: पंचकूला के तीन छात्रों ने किया ट्राइसिटी में टॉप

पंचकूला निवासी नमन भारद्वाज और विहा सिंगला ने 99.2% अंकों के साथ आईसीएसई के 10वीं के रिजल्ट में ट्राइसिटी टॉप किया है. ये स्कोर पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा है. पिछले साल ये स्कोर 98.6% था.

4.देश से बेहतर हुआ गुरुग्राम का रिकवरी रेट, तेजी से ठीक हो रहे कोरोना के मरीज

हरियाणा में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुके गुरुग्राम का रिकवरी देश और हरियाणा के रिकवरी रेट से काफी आगे हो गया है. गुरुग्राम ने हरियाणा की रिकवरी रेट (74.91 प्रतिशत) और देश की (62.42 प्रतिशत) को पीछे छोड़ दिया.

5.पंचकूला स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाया सैंपलिंग रेट, 12,163 संदिग्धों के लिए गए सैंपल

पंचकूला में अबतक 12,163 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 11,878 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 60 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

6.पंचकूला विशेष CBI कोर्ट में टली इन तीन अहम मामलों की सुनवाई

सीबीआई की विशेष कोर्ट में तीन अहम मामलों की सुनवाई होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हो सके. जिस वजह से तीनों केस की सुनवाई को टाल दिया गया.

6.Birthday Special: सविता पूनिया ने हॉकी स्टिक से दिया समाज की पुरानी सोच को जवाब

इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर सविता पूनिया का आज जन्मदिन है. हरियाणा की इस होनहार खिलाड़ी के जन्मदिन के मौके पर ईटीवी भारत हरियाणा उनके प्रेरणादायी जीवन और जूनूनी खेल के सफर से आपको रूबरू करवा रहा है.

7.जींद: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 40 घरेलू गैस सिलेंडर किए जब्त

जींद के बिशनपुरा गांव में गैस सप्लाई करने के दौरान सिलेंडरों में एक से डेढ़ किलोग्राम गैस कम मिलने के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया और इसकी सूचना खाद्य एंव आपूर्ति विभाग को दी गई.

8.अंबाला में एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा

अंबाला के बलदेव नगर इलाके में एक 14 टायर ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई.

9.शराब घोटाला: शराब ठेकेदार भूपेंद्र के फरार भाई पर 5 हजार का इनाम घोषित

सोनीपत पुलिस ने भूपेंद्र के फरार भाई जितेंद्र पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस की ओर से जितेंद्र को पहले ही भगोड़ा घोषित कर दिया गया था.

10.पंचकूला: ऑटो चालक को लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला क्राइम ब्रांच ने चोरी की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 6 जुलाई को ऑटो चालक से फोन और 2500 रुपये लूटे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details