हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लता मंगेशकर के निधन से हरियाणा में शोक, U-19 वर्ल्ड कप 2022 में हरियाणवी छोरों का कमाल, पढे़ं 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
पढे़ं 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 6, 2022, 11:22 AM IST

1. स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. गायिका को 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है.

2. स्वर कोकिका लता मंगेशकर के निधन से हरियाणा में दुख की लहर, सीएम मनोहर लाल बोले- मैं बेहद स्तब्ध हूं

स्वर कोकिका लता मंगेशकर के निधन (Lata Mangeshkar passes away) के समाचार से हरियाणा में भी दुख लहर दौड़ पड़ी. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा कि दीदी के कर्णप्रिय सुर सदैव जीवंत रहेंगी.

3. लता मंगेशकर ने 13 की उम्र में गाया था पहला गाना, पार्श्व गायिका का ऐसा रहा करियर

लता मंगेशकर ने अपने छह दशक से भी लंबे करियर में कई भारतीय भाषाओं में 30 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं. उनके पार्श्व गायन की बदौल उन्होंने भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न (2001) से नवाजा गया था.

4. U-19 वर्ल्ड कप 2022 में हरियाणवी छोरों ने किया कमाल, शानदार प्रदर्शन कर देश को दिलाया जीत का खिताब

भारतीय अंडर-19 टीम में हरियाणा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की चारो ओर चर्चा हो रही है. रोहतक के निशांत सिंधू (Haryanvi cricketer nishant sindhu) ने अर्धशतक जड़ कर टीम को जीत तक पहुंचाया. तो वहीं हिसार के रहने वाले दिनेश बाना ने शानदार छक्का जड़कर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया.

5. अन्नदाता पर आफत! बरसात से खराब हुई करीब 40 फीसदी फसल, मुआवजे के लिए गिरदावरी ना होने पर किसान परेशान

बारिश की वजह से करनाल में किसानों की फसल खराब (Karnal farmers crop damaged) हो चुकी है. करीब 40 फीसदी फसल पीली पड़ चुकी है, जिस वजह से किसान काफी परेशान हैं और सरकार से जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजे की अपील कर रहे हैं.

6. मेरठ में दंगल गर्ल बबीता फोगाट के काफिले पर हमला...पढ़िए पूरी खबर

मेरठ में दंगल गर्ल बबीता फोगाट के काफिले पर हमला हो गया. वह बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचीं थीं.

7. Vegetables Price in Haryana: बारिश के बाद फिर चढ़े फल-सब्जियों के दाम, जाने हरियाणा में फल सब्जियों के दाम

Fruits and Vegetables Price in Haryana: हरियाणा में फल सब्जियों के दाम रोजाना बदल रहे हैं. आज फिर हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन ने नए दाम जारी कर दिए हैं. जानें आज क्या हैं हरियाणा में फल सब्जियों के दाम.

8. Petrol Diesel Price in Haryana: हरियाणा में बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें क्या हैं नए रेट

तेल कंपनियों ने हरियाणा में पेट्रोल डीजल के नए रेट (Petrol Diesel New Rate) जारी कर दिए हैं. आइए आज के नए फ्यूल प्राइस जानते हैं.

9. चरखी दादरी: सोमवार को डिप्टी सीएम कर सकते हैं लघु सचिवालय का शिलान्यास, लेकिन अधिकारियों को ये है डर

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सोमवार को चरखी दादरी लघु सचिवालय का दौरा कर सकते हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम की ओर से लघु सचिवालय का शिलान्यास (charkhi dadri mini secretariat foundation stone) करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

10. Job Opportunity: 10वीं पास के लिए सीमा सुरक्षा बल में भर्ती का सुनहरा मौका, 69,100 प्रति माह सैलरी

सीमा सुरक्षा बल ने युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. पदों के लिए आवेदन करके 69000 प्रति माह तक सैलरी मिल सकती है. 10वीं पास उम्मीदवार भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details