हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में डेल्टा प्लस वेरिएंट की दस्तक, केजरीवाल पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-today-11-am-26-june-2021
हरियाणा में डेल्टा प्लस वेरिएंट की दस्तक, केजरीवाल पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 26, 2021, 11:33 AM IST

1. हरियाणा के इस जिले में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस, केंद्र ने कहा- तत्काल करें उपाय

हरियाणा में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इसको लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा है. राज्य सरकार से कहा गया है कि जल्द से जल्द रोकथाम के उपाय करें.

2. हरियाणा के इन जिलों में आज हो सकती है बूंदाबादी, सुहावना रहेगा मौसम

हरियाणा में मानसून अभी तक पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ है. हालांकि फिर भी हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबादी के आसार हैं. आज हरियाणा के 11 जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. जानिए आपके जिले में आज मौसम कैसा रहेगा.

3. ऑक्सीजन पर सियासत: हरियाणा के गृह मंत्री बोले- केजरीवाल पर हो हत्या का केस दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है, जिसमें कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में हुए ऑक्सीजन संकट को लेकर सरकार की कमियां उजागर की गई हैं. इस रिपोर्ट को आधार बनाकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

4. हरियाणा में फिर बढ़े तेल के दाम, जानिए आज क्या है रेट

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. हरियाणा में भी आज एक बार फिर तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. जानिए आज प्रदेश में पेट्रोल और डीजल का दाम क्या है.

5. हरियाणा के इन 16 जिलों में मिले 10 से भी कम कोरोना केस, रिकवरी रेट 98 प्रतिशत के पार

प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है. लगातार घट रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बीच अब हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या दो हजार से भी कम रह गई है. इसके अलावा 15 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटों में दस से भी कम केस सामने आए हैं जबकि नूंह जिले से एक भी केस सामने नहीं आया है.

6. आउटसोर्सिंग भर्ती में अनुसूचित जाति को मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण, पढ़िए सीएम के बड़े एलान

हरियाणा सरकार ने राज्य में आउटसोर्सिंग भर्ती में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण (haryana outsourcing reservation) देने का फैसला लिया है. चंडीगढ़ में हुई बैठक में सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को हर जिले के लिए 50 लाख रुपये सहायता राशि देने के आदेश भी जारी किए हैं.

7. फायरिंग से मचा हड़कंप, हरियाणा के बदमाश ने फेसबुक Live करके ली हमले की जिम्मेदारी

श्रीगंगानगर शहर में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई फायरिंग (Firing in Sriganganagar) से शहर दहशत और पुलिस सकते में है. फायरिंग करने वाले बदमाश ने फेसबुक पर लाइव आकर हमले की जिम्मेदारी ली है. साथ ही पुलिस को मामले से दूर रहने की नसीहत भी दी है.

8. 'खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' दिवस: प्रदेशभर से किसानों का जत्था राजभवन घेराव के लिए रवाना

आज देशभर में किसान 'खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' दिवस मना रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के किसान भी चंडीगढ़ में राजभवन का घेराव करेंगे, जिसके लिए किसान प्रदेश के अलग-अलग जिलों से जत्थों में चंडीगढ़ के लिए रवाना हो रहे हैं.

9. क्या चुनाव लड़ सकते हैं ओपी चौटाला? जानिए क्या कहते हैं चुनाव आयोग के नियम

ओपी चौटाला जेबीटी भर्ती घोटाले (JBT Recruitment Scam) में सजा पूरी कर जेल से बाहर आ चुके हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं कि ओपी चौटाला अब चुनाव लड़ सकते हैं. इसे लेकर चुनाव आयोग के क्या नियम हैं और चौटाला के पास क्या-क्या विकल्प मौजूद हैं. ये बता रहे हैं एडवोकेट जगबीर गोयत-

10. प्राइवेट स्कूलों का आरोप, हमारे बच्चों को चुरा रहे सरकारी स्कूल

स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (School Leaving Certificate) को लेकर अब सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूल आमने-सामने खड़े हो गए हैं. फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन (Federation of Private School Welfare Association) ने सरकारी स्कूलों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details