हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा किसान प्रदर्शन कृषि कानून

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 10 january 11 am
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 10, 2021, 11:03 AM IST

1.करनाल के कैमला गांव में सीएम करेंगे किसान महापंचायत, अलर्ट पर पुलिस प्रशासन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को करनाल के कैमला गांव पहुंचेंगे. यहां सीएम किसान महापंचायत की अध्यक्षता करेंगे. इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार और अलर्ट है.

2.सीएम मनोहर लाल की किसान महापंचायत आज, चढूनी ने की मरोड़ निकालने की अपील

आज करनाल की घरौंडा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसान महापंचायत की अध्यक्षता करेंगे. कैमला गांव में ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगी. किसानों ने इस कार्यक्रम के विरोध का फैसला किया है.

3.हिसार में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का भारी विरोध, किसानों ने कार का शीशा भी तोड़ा

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का हिसार स्थित उनके ससुराल आर्य नगर में किसानों ने जमकर विरोध किया और काले झंडे दिखाए. इस दौरान धक्का-मुक्की में डिप्टी स्पीकर की गाड़ी का शीशा भी टूट गया.

4.सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल किसान ने जहर खाकर दे दी जान

किसान अमरिंदर सिंह को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था, लेकिन किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

5.40 किलो का हल कंधे पर उठाकर दिल्ली कूच के लिए दौड़ रहे युवा किसान

युवा किसानों ने कहा कि जिस तरह से भगवान शिव को खुश करने के लिए हम कांवड़ को कंधे पर उठाकर दौड़ लगाते हैं. उसी तरह अब किसानों के समर्थन में हम कंधों पर हल उठाकर दिल्ली के लिए दौड़ रहे हैं.

6. सिरसा: आंदोलन में शामिल किसानों के लिए बनाई जा रही देसी घी की पिन्नियां

सिरसा के रंगड़ीखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के लिए देसी घी की 1500 किलो पिन्नियां तैयार की हैं. जो आंदोलन में शामिल बुजुर्गों, महिलां व बच्चों को वितरित की जाएंगी.

7.15 फरवरी तक फास्टैग नहीं लगवाया तो वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं होगा रिन्यू

खास बात यह है कि फरीदाबाद-गुरुग्राम और फरीदाबाद-सोहना टोल पर फास्टैग की सुविधा नहीं है. क्योंकि ये दोनों टोल पीडब्ल्यूडी के अधीन आते हैं. एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए लगातार वाहन चालकों को जागरुक किया जा रहा है.

8. किसान आंदोलन की वजह से होडल-नूंह मार्ग पर जाम, घंटों फंसे रहते हैं वाहन

पलवल में होडल-नूंह सड़क मार्ग पर किसान आंदोलन की वजह से लगातार जाम लग रहा है. हाईवे पर लग रहे इस जाम की वजह से भारी वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है.

9.पानीपत से फरार दो आरोपियों पर हरियाणा पुलिस ने किया इनाम घोषित

हरियाणा पुलिस ने पानीपत से फरार अपराधी राकेश और विकास पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. इनके बारे में जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

10. पानीपत: मजदूरी के पैसे मांगने पर ठेकेदार ने वेटर पर किया तेजधार हथियार से हमला

पानीपत के गढ़ सरनाई गांव में मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने मजदूर पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details