ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा बड़ी खबर

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS TODAY 10 FEBRUARY
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 9:13 AM IST

1. आज विधानसभा में विपक्ष लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, सरकार ने बनाई ये रणनीति

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रही है. अविश्वास प्रस्ताव को देखते हुए कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी ने अपने-अपने विधायकों को 10 मार्च के लिए व्हिप जारी कर दिया है. इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर क्या है विधानसभा की मौजूदा स्थिति और क्या हो सकता है 10 मार्च को.

2. अविश्वास प्रस्ताव से पहले जेजेपी विधायक के बागी बोल, 'सरकार से जेजेपी को हो जाना चाहिए अलग'

जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने विधानसभा में बहुमत से पहले बड़ा बयान दिया और कहा कि दुष्यंत चौटाला को पूरी पार्टी के साथ सरकार से अलग हो जाना चाहिए क्योंकि अब हम कहीं जा नही सकते लोग हमें डंडों से मारेंगे.

3. अविश्वास प्रस्ताव से पहले जेजेपी के ये 4 विधायक कहीं बिगाड़ न दें मनोहर सरकार का खेल

केंद्र सरकार के कृषि कानून हरियाणा की मनोहर लाल सरकार के लिए बड़ी मुश्किल बनते जा रहे हैं. जेजेपी के समर्थन से चल रही सरकार पर जेजेपी के विधायकों का ही प्रेशर बढ़ता जा रहा है. जेजेपी के 10 विधायकों में 4 विधायक पार्टी लाइन से हटकर बयान दे चुके हैं. ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान ये विधायक सरकार के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.

4. सदन में भावुक होकर सीएम ने क्यों कहा कि वो पूरी रात सो नहीं पाए ?

मंगलवार को सदन में सीएम मनोहर लाल भावुक होकर बोले कि महिला दिवस पर कांग्रेस की विधायकों ने ट्रैक्टर खींचा ये अच्छा नहीं था. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पुरुष विधायक ट्रैक्टर पर बैठे थे जबकि कुछ महिला विधायक ट्रैक्टर खींच रही थीं. ये दृश्य देखकर मैं पूरी रात सो नहीं पाया.

5. हरियाणा में कांग्रेस कर सकती है सत्ता परिवर्तन- हरीश रावत

हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है. इसी बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है. रावत का कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में है और हरियाणा को सत्ता परिवर्तन की जरूरत है.

6. मंगलवार को हरियाणा में मिले 336 कोरोना पॉजिटिव केस, रिकवरी रेट में आई गिरावट

मंगलवार को हरियाणा में 336 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,263 हो गई है. हरियाणा के रिकवरी रेट में मामूली से कमी आई है. प्रदेश का रिकवरी रेट 98.05 हो गया है.

7. दरिंदगी का शिकार हो रही महिलाएं, पानीपत में दो घंटों में सामने आए 4 रेप केस

मंगलवार को पानीपत में दो घंटे के अंदर ही चार बलात्कार के मामले सामने आए. कहीं महिला हवस की शिकार हुई तो कहीं नौकरी देने के नाम पर उसके साथ बलात्कार किया गया.

8. हरियाणा में फिर से पैर पसार रहा कोरोना वायरस

हरियाणा में फिर से कोरोना वायरस बढ़ता जा रहा है. हाईकोर्ट के 2 जज कोरोना संक्रमित हो गए हैं. साथ ही हाईकोर्ट के 4 जज क्वारंटाइन हो गए हैं.

9. फरीदाबाद पुलिस का 'तीसरी आंख' पर नहीं कोई ध्यान, अधिकतर CCTV हैं खराब

फरीदाबाद में सीसीटीवी कैमरों की हालत कुछ खास नहीं है. अधिकतर कैमरे बदहाल हालत में है. पुलिस प्रशासन ने इसकी देखरेख के लिए अलग डिपार्टमेंट तो बनाया है, लेकिन कैमरों की हालत को सुधारने के लिए कोई खास कदम अब तक नहीं उठाए गए हैं.

10. हिसार: हत्या के मामले में कुलदीप दोषी करार, 12 मार्च को सुनाई जाएगी सजा

हिसार में एडीजे वेद प्रकाश सिरोही की अदालत ने वर्ष 2018 के हत्या के मामले में मिर्जापुर गांव निवासी कुलदीप को दोषी करार दिया है. अदालत दोषी को 12 मार्च को सजा सुनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details