हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में किसान आंदोलन का विरोध, मिल्खा सिंह की जिंदगी की बड़ी कहानियां, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-today-1-pm-20-june-2021
haryana-top-ten-news-today-1-pm-20-june-2021

By

Published : Jun 20, 2021, 1:06 PM IST

1. हरियाणा में अब शुरू हुआ किसान आंदोलन का विरोध, 19 गांवों के लोगों ने की महापंचायत

किसान आंदोलन के चलते आस-पास के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते गांव सेरसा में आंदोलन के विरोध में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है.

2. पंचतत्व में विलीन हुए मिल्खा सिंह की जिंदगी से जुड़ी 10 बड़ी कहानियां

भारत ने मिल्खा सिंह के रूप में एक अनमोल सितारे को खो दिया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम ऊंचा करने वाले मिल्खा अब हमारे बीच नहीं हैं. अब हमारे बीच सिर्फ उनकी अनमोल जिंदगी से जुड़ी यादें ही हैं. हम आपके लिए 10 ऐसी कहानियां लाए हैं, जिससे आप फ्लाइंग सिख की जिंदगी को गहराई से जान पाएंगे.

3. हरियाणा में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी, जानिए अब क्या हैं रेट

हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हालांकि 19 जून को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई थी. जानिए आज पेट्रोल और डीजल का दाम कितना है.

4. हरियाणा में आज चलेंगी तेज़ हवाएं, इन जिलों में बरस सकते हैं बादल

हरियाणा में जून के महीने में इस बार ज्यादा गर्मी नहीं है. पहले मौसम विभाग ने हरियाणा में मानसून के जल्दी आने का दावा किया था. लेकिन अब मौसम विभाग का कहना है कि अभी मानसून के हरियाणा में पूरी तरह छा जाने में वक्त लग सकता है.

5. मनोहर कैबिनेट में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार! इन नेताओं को मिल सकता है मंत्री पद

आने वाले कुछ समय में हरियाणा कैबिनेट में विस्तार होने वाला है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चाएं हैं. कैबिनेट में अभी 2 मंत्रियों की जगह है और माना जा रहा है कि एक मंत्री बीजेपी के कोटे से बनेगा और एक मंत्री जेजेपी के कोटे से. जानिए मंत्री पद के लिए दोनों ही पार्टियों से कौन-कौन दावेदार हैं?

6. सोनीपत में अपराध बेलगाम! माइनर के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

सोनीपत में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला सोनीपत के ककरोई और महलाना गांव के पास से सामने आया है. यहां माइनर के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है. शुरुआती जांच में ये मामला हत्या का लग रहा है.

7. Father's Day: समाज के खिलाफ जाकर इस पिता ने सिखाई बेटियों को कुश्ती, दुनिया भर में किया नाम रोशन

समाज में महिलाओं के प्रति रूढ़िवादी सोच से महावीर फोगाट की लड़ाई काफी प्रेरणादायक है. महावीर फोगाट ना सिर्फ समाज के खिलाफ गए बल्कि अपने परिवार को भी अपने और अपनी बेटियों के सपने के बीच में नहीं आने दिया. फादर्स डे (fathers day) के मौके पर पढ़िए महावीर फोगाट के संघर्ष की कहानी.

8. योग दिवस 2021: हरियाणा में 1100 से ज्यादा स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे योग के कार्यक्रम

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) मनाया जाएगा. योग दिवस पर 1100 से ज्यादा स्थानों पर योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

9. आज पंचकूला के मोरनी जाएंगे सीएम मनोहर लाल, पैराग्लाइडिंग की तैयारियों का लेंगे जायजा

हरियाणा और एनसीआर के लोगों को अब पैराग्लाइडिंग के लिए हिमाचल या उत्तराखंड जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि एडवेंचर्स के शौकीन लोग हरियाणा में ही पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकेंगे. आज मोरनी में सीएम मनोहर लाल पैराग्लाइडिंग का निरीक्षण करेंगे.

10. हरियाणा के इस जिले की दो बेटियां ओलंपिक में दिखाएंगी हॉकी का जलवा

टोक्यो ओलंपिक 2021 (Tokyo Olympics 2021) में भारतीय हॉकी टीम में हरियाणा से 9 महिला खिलाड़ी सिलेक्ट हुई हैं. जिसमें से दो हिसार की रहने वाली हैं. दोनों इस वक्त बैंगलूर में ओलंपिक के लिए पसीना बहा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details