हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानें हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - haryana top ten news today

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-today-01-january
haryana-top-ten-news-today-01-january

By

Published : Jan 1, 2021, 9:01 AM IST

1.किसान आंदोलन की भेंट चढ़ा कैथल का किसान, दिमाग की नस फटने से हुई मौत

दिल्ली टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में कैथल के रहने वाले एक किसान की दिमाग की नस फटने से मौत हो गई. मृतक किसान की उम्र 56 साल थी. किसानों ने सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.

2.गुरुग्राम में रातभर नशे में झूमते दिखे युवक-युवतियां, जमकर तोड़े नियम

गुरुग्राम में नए साल का जश्न जमकर मनाया गया, लेकिन लोगों पर कोरोना गाइडलाइन और कोरोना महामारी का बिल्कुल भी डर नहीं दिखाई दिया, ज्यादातर लोग नशे में धुत थे.

3.किसान आंदोलन में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर ले रही भाग

कृषि कानून के खिलाफ अब महिलाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. सिंघु बॉर्डर पर महिला किसानों का आना शुरू हो गया. महिलाओं का कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं होंगे तब तक वे डटे रहेंगे.

4.अटेली मंडी में बाजरे की खरीद फिर हुई शुरू, एक महीने से किसान कर रहे थे इंतजार

महेंद्रगढ़ की अटेली मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद एक बार फिर से शुरू हो गई है. खरीद बंद होने से किसानों को अपनी फसल को बेचने के लेकर चिंता सता रही थी.

5.पानीपत नगर निगम का कारनामा, पब्लिक पार्क को भेजा प्रॉपर्टी टैक्स का नोटिस

पानीपत नगर निगम ने एक पार्क को लाखों के प्रॉपर्टी टैक्स का नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि अगर 7 दिनों के अंदर पार्क ने लाखों का टैक्स नहीं जमा करवाया तो कार्रवाई करते हुए उसे सील किया जाएगा.

6.पलवल: कृषि कानून के विरोध में किसानों ने किया पीएम मोदी का विरोध

किसानों का कहना है कि आज उन्हें इस आंदोलन में 36 बिरादरी की भरपूर समर्थन मिल रहा है. सरकार के बीच इन काले कानूनों को लेकर कब की सहमती बन हो गई होती, लेकिन वो किसानो की मन की बात को सुनना ही नहीं चाहते है.

7.सिरसा में लोगों ने किसानों के साथ मनाया नए साल का जश्न

सिरसा में स्थानिय लोगों ने आंदोलनकारी किसानों के साथ नए साल का जश्न मनाया. लोगों ने कहा कि वो कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन में किसानों के साथ हैं.

8.यमुनानगर रिश्वत मामला: महिला ने आरोपियों पर लगाया दबाव बनाने का आरोप

पुलिसकर्मियों और होमगार्ड पर 2 लाख की रिश्वत लेने का आरोप लगाने वाली महिला गुरुवार को सचिवालय पहुंची. साथ ही महिला ने सीएम विंडो पर भी गुहार लगाई है कि आरोपी उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.

9.सोनीपत जिला कारागार में बंद दहेज हत्या के आरोपी ने की आत्महत्या

सोनीपत जिला कारागार में दहेज हत्या के आरोपी निलंबित एसडीओ का शिव बैरक में पंखे पर लटका मिला. आरोप है कि उसने आत्महत्या कर ली है.

10.फतेहाबाद में धान चोरी करने वाले 5 चोर गिरफ्तार

फतेहाबाद पुलिस ने धान चोरी करने वाले एक गिरोह के पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की गई 90 धान के बैग भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details