हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेज, भारत जोड़ो यात्रा से चढ़ा सियासी पारा
हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है. साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी राजनीतिक पार्टियों का सियासी पारा चढ़ा हुआ है.
करनाल में बनेगा ऑल वेदर स्विमिंग पूल, अब हरियाणा में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी कर सकेंगे खिलाड़ी
करनाल में ऑल वेदर स्विमिंग पूल का निर्माण (all weather swimming pool in Karnal) कराया जाना सुनिश्चित किया गया है. इस पूल के निर्माण से खिलाड़ियों को एक बड़ी सौगात मिलेगी. साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का अभ्यास कर सकेंगे. इस पूल के बनने से खिलाड़ियों को अपनी प्रैक्टिस के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
अंबाला में निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला कंकाल, पुलिस जांच में जुटी
अंबाला में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक निर्माणधीन बिल्डिंग में कंकाल (Man Skeleton found in Ambala) मिला. कंकाल एक पुरुष का बताया जा रहा है. कंकाल किस व्यक्ति का है और कहां का रहने वाला है, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
Panipat Crime News: 10 दिन के नवजात को रेहड़ी में छोड़ फरार हुई मां, बच्चे की आवाज सुन पहुंचे लोग
पानीपत में एक रेहड़ी में नवजात शिशु के मिलने से सनसनी फैल (child found in street vendors in panipat) गई. बताया जा रहा है कि एक कलयुगी मां ने 10 दिन के बच्चे को रेहड़ी में छोड़ दिया और वह फरार हो गई. फिलहाल, शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
हिसार में 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म मामले पर आप नेताओं ने की जांच की मांग
हिसार में 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म (minor raped in Hisar) मामले में आप नेता IG से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और जांच की मांग की. वहीं परिजनों ने इंसाफ की मांग करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे.