हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि क्षेत्र में हरियाणा को मिला इंडिया एग्रो बिजनेस बेस्ट स्टेट अवार्ड, 12 से 25 नवबंर तक होगी सेना भर्ती रैली, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - Haryana Crime News

कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए हरियाणा को इंडिया एग्रो बिजनेस बेस्ट स्टेट अवार्ड (India Agro Business Award 2022) से सम्मानित किया गया है. 9 नवंबर को यह सम्मान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल प्रदेश की तरफ से प्राप्त करेंगे. पढ़ें 10 बड़ी खबरें

haryana top ten news till 11 am
haryana top ten news till 11 am

By

Published : Nov 4, 2022, 11:12 AM IST

कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए हरियाणा को मिला इंडिया एग्रो बिजनेस बेस्ट स्टेट अवार्ड

कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए हरियाणा को इंडिया एग्रो बिजनेस बेस्ट स्टेट अवार्ड (India Agro Business Award 2022) से सम्मानित किया गया है. 9 नवंबर को यह सम्मान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल प्रदेश की तरफ से प्राप्त करेंगे.

Agnipath Scheme: 12 से 25 नवबंर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन, तैयारियां तेज

भिवानी में अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली का आयोजन (Army Recruitment Rally in Bhiwani) किया जा रहा है. रैली 12 से 25 नवंबर तक चलेगी. सुरक्षा के नजरिए से प्रशासनिक तौर पर सारे पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. इसके साथ ही उपायुक्त की ओर से निर्देश भी जारी कर दिया गया है.

Haryana News: अब प्रदेश में ड्रोन से भूमि के नीचे 15 मीटर तक होगी मैपिंग

हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग करने का दिशा निर्देश जारी किया है. उन्होंने ड्रोन इमेज एंड इनफार्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड यानि दृश्या (Drone Image and Information Service of Haryana) के अधिकारियों को एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी विकसित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा ड्रोन से भूमि के नीचे 15 मीटर तक मैपिंग करने के लिए सेंसर की खरीद को भी कहा.

Haryana Crime News: यमुनानगर में नशा तस्कर के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई, अवैध ढाबे को ढहाया
यमुनानगर में नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की (bulldozer action in yamunanagar) गई है. पंचायती जमीन पर कब्जा कर ढाबा बनाने वाले नशा तस्कर के ढाबे को ध्वस्त कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

Karnal Crime News: पुलिस कस्टडी में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, बेटे ने हत्या का लगाया आरोप
करनाल में पेशी के लिए लाए गए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Man died in police custody in Karnal) गई है. मृतक के बेटे ने पुलिस पर आढ़ती के साथ मिलीभगत कर हत्या का आरोप लगाया है.

सरपंच चुनाव के नतीजों के बाद हराने वाले गुट ने जीतने वाले गुट पर किया हमला, करीब 15 लोग घायल

नूंह में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष (bloody clash in nuh) हुआ. जिसमें करीब 15 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अल आफिया अस्तपाल मंडी खेड़ा (al afia hospital mandi kheda) में जारी है.

पानीपत में हर्ष फायरिंग: साथी के सरपंच बनने की खुशी में इंस्पेक्टर ने की फायरिंग, देखें वीडियो

पानीपत: दीवाना गांव में सरपंच बने सुरेंद्र लाला की जीत की खुशी में पानीपत सीआईए2 में तैनात सब इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह उर्फ धर्मा ने अपनी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायर (harsh firing in panipat) किए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के संज्ञान में पहुंच चुका है. जल्द ही इंस्पेक्टर धर्मबीर पर कार्रवाई हो सकती है.

आदमपुर उपचुनाव: हरियाणा विधानसभा चुनाव से करीब 6 प्रतिशत कम हुआ मतदान, क्या है इस टर्नआउट के मायने?
गुरुवार को आदमपुर उपचुनाव (adampur assembly by election) के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ. चुनाव आयोग के टर्न आउट वोटिंग ऐप के मुताबिक आदमपुर में इस बार 75.25 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो कि 2019 के चुनाव से करीब 6 फीसदी कम है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इस इस टर्नआउट के क्या मायने हैं?

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल, 4 आईएएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश

वीरवार को हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल (administrative reshuffle in haryana) हुआ है. हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 4 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं.

CET परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी, नकल रोकने के लिए फ्लाइंग स्कवॉड टीमें गठित, अभ्यार्थियों के लिए यात्रा फ्री
हरियाणा में 5 और 6 नवंबर को कॉमन एलिजिबिलिटी पात्रता परीक्षा यानी सीईटी की परीक्षा (cet exam in haryana) होगी. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और प्रशासन का दावा है कि उनकी तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details