हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा आदमपुर उपचुनाव LIVE, BJP प्रत्याशी ने डाला वोट तो AAP प्रत्याशी ने की हनुमान जी से प्रार्थना, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - haryana latest news

हरियाणा आदमपुर उपचुनाव का मतदान शुरु हो चुका है. सुबह 7 बजे से मतदाता मतदान करने के लिए मतदान स्थल पहुंच रहे हैं. परिवार सहित कुलदीप बिश्नोई ने वोट डालकर शुरुआत की. पढ़ें 10 बड़ी खबरें

haryana top ten news till 11 am
haryana top ten news till 11 am

By

Published : Nov 3, 2022, 10:54 AM IST

LIVE UPDATE: हरियाणा आदमपुर उपचुनाव, सुबह 9 बजे तक 10.50 % हुआ

हरियाणा आदमपुर उपचुनाव का मतदान शुरु हो चुका है. सुबह 7 बजे से मतदाता मतदान करने के लिए मतदान स्थल पहुंच रहे हैं. परिवार सहित कुलदीप बिश्नोई ने वोट डालकर शुरुआत की.

सीएम मनोहर ने ट्वीट कर मतदाताओं से की वोट डालने की अपील

हरियाणा आदमपुर उपचुनाव को लेकर सीएम मनोहर ने जनता से वोट डालने की अपील की है. साथ ही उन्होंने युवाओं से घर-घर जाकर वोटर को जागरुक करने का अनुरोध किया है.

Haryana Adampur by-election: BJP प्रत्याशी ने डाला वोट तो AAP प्रत्याशी ने की हनुमान जी से प्रार्थना
हरियाणा आदमपुर उपचुनाव के लिए मतदान को बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई मतदान स्थल पहुंचकर परिवार सहित वोट डाला है. वहीं आप प्रत्याशी ने भगवान हनुमान जी से प्रार्थना की है.

सदलपुर गांव आदमपुर मंडी में वोटिंग का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस कैंडीडेट जयप्रकाश जेपी

हिसार: हरियाणा आदमपुर उपचुनाव (haryana adampur by election) को लेकर सदलपुर गांव आदमपुर मंडी में वोटिंग (Voting in Sadalpur village Adampur Mandi) बूथों का जायजा लेने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी वहां पहुंचे. बूथ पहुंचकर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया.

गुरुग्राम में गुरु नानक जयंती पर निकाली जाएगी जीरो वेस्ट यात्रा

गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व (Guru Nanak Jayanti) के मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर कीर्तन किया जाएगा. यह नगर कीर्तन जीरो वेस्ट यात्रा के तहत निकाली जाएगी, जो साफ सफाई के लिए प्रेरित करेगी.

पीएनजी पर घटा वैट, उद्योगपति कनेक्शन के लिए कर रहे आवेदन
पीएनजी पर वैट घटने के बाद (png connection in panipat ) लगातार उद्योगपतियों की ओर से पीएनजी कनेक्शन के लिए आवेदन किए जा रहे हैं. बता दें कि उद्योगपति इसे हरियाणा सरकार बड़ा फैसला बता रहे हैं.

सुपर सीडर मशीन से पराली की समस्या से मिलेगी निजात, किसान समय पर कर सकेंगे बुआई
फसलों के अवशेष जलाने से पर्यावरण प्रभावित होता (stubble burning problem in haryana) है, इसलिए किसानों के लिए वैज्ञानिक ने सुपर सीडर मशीन तैयारी की है. इससे फसलों के अवशेष का प्रबंध किया जा सकेगा साथ ही बिजाई भी की जा सकेगी.

Farmers Announced Agitation : सरकार की वायदाखिलाफी से रोष, किसान फिर आंदोलन की राह पर, 24 नवंबर को अंबाला में रोकेंगे रेल

केंद्र व राज्य सरकार की वायदाखिलाफी से किसानों में आक्रोश (Fury due government disobedience) है. दिल्ली में एक साल से ज्यादा समय तक चले आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार ने जो वायदे किए थे, उनमें से कई अभी भी अधूरे हैं. किसानों पर दर्ज मामले वापस नहीं लिए गए. एमएसपी (MSP) का मुद्दा अभी जस का तस है.

पराली पर फिर आमने सामने हरियाणा और पंजाब, सीएम खट्टर बोले- भगवंत मान हर चीज में ढुंढ़ते हैं राजनीति

एक बार फिर से पराली जलाने (stubble burning case) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस मुद्दे पर करारा जवाब दिया है.

बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर के बेटे ने लिया राम रहीम का आशीर्वाद, ऑनलाइन सत्संग में लगाई हाजिरी

राम रहीम ने ऑनलाइन सत्संग (ram rahim online satsang in rohtak) कर अपने अनुयायियों को संबोधित किया. खास बात ये रही कि इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर के पुत्र हिमांशु ग्रोवर, नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल, डिप्टी मेयर अनिल कुमार समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details