'धर्म की जननी, वीरों की धरती और मेडल की खान हूं मैं', पढ़ें मेरे शौर्य और महानता की आत्मगाथा
आज हरियाणा दिवस (haryana day 2022) है. ये प्रदेश नदी-नालों, पर्वतों एवं भूखंडों के नाम तक में भारतीय संस्कृति के गहरे संबंध को प्रकट करता है. इस प्रदेश का वर्णन मनुस्मृति, महाभाष्य और महाभारत के ग्रंथों में मिलती है. यहां वीरों ने शत्रुओं का डटकर सामना किया है तथा देश रक्षा के लिए बड़े से बड़े बलिदान दिए हैं. हरियाणा के खिलाड़ियों ने भी प्रदेश का नाम इतिहास के पन्नों में लिखा है.
हरियाणा दिवस 2022: 'बुनकर नगरी के रूप में बनी मेरी पहचान', आज विदेशी भी हैं मुरीद
पंजाब से अलग होने के बाद 1 नवंबर 1966 को हरियाणा राज्य का गठन हुआ था. 56 साल का पूरा हो चुका हरियाणा आज 57वां जन्मदिवस (haryana day 2022) मना रहा है. इस मौके पर हम आपको बताएंगे पानीपत जिले का इतिहास.
हरियाणा दिवस: काफी मुश्किलों के बाद मिला अलग प्रदेश का दर्जा, जानें हरियाणा गठन की रोचक कहानी
आज जिस हरियाणा को हम तरक्की के रास्तों पर सरपट दौड़ता देख रहे हैं. एक वक्त में वो संयुक्त पंजाब के सबसे पिछड़े इलाकों में आता था. लेकिन पंजाब से अलग होने के बाद हरियाणा ने विकास की जो गाथा लिखी है वो काबिले तारीफ है. 1 नवंबर 1966 को हरियाणा का गठन हुआ, लेकिन उससे पहले कैसे इस पर राजनीति हो रही थी वो हम आपको बताते हैं.
हरियाणा दिवस 2022: सीएम मनोहर ने 'उपहार' पोर्टल किया लॉन्च, होंगी ये खासियतें
हरियाणा दिवस 2022 (Haryana Day 2022) के मौके पर सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश को एक बड़ी सौगात दी है. दरअसल, उन्होंने सीएम डैशबोर्ड और 'सीएम उपहार' पोर्टल को लॉन्च किया है. इस पोर्टल से सभी विभागों की वास्तविक विश्लेषण समीक्षा की जा सकेगी और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी मिल सकेगी.
आदमपुर उपचुनाव: जनसभा के बाद बोले दुष्यंत चौटाला, कहा-लोहा गर्म है, आखिरी चोट मारने की जरूरत
हरियाणा आदमपुर उपचुनाव (Haryana Adampur by-election) को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में जनता से वोट की अपील की. इसके साथ ही मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि लोहा गर्म है, आखिरी चोट मारने की जरूरत है.