हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा कोरोना अपडेट

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में..

haryana top ten news
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 9, 2020, 6:59 PM IST

'पंजाब से आए प्रवासी मजदूरों के लिए अंबाला में बनेंगे शेल्टर होम'

अंबाला में अब सड़कों पर प्रवासी मजदूरों का दिखना आम हो गया है. जिसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला में प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम बनवाने के आदेश जारी किए हैं.

200 प्रवासियों की घर वापसी

भिवानी से 1200 प्रवासियों को लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन बिहार के लिए रवाना की गई है. ये ट्रेन 22 घंटे का सफर तय करने के बाद बिहार के पूर्णिया पहुंचेगी.

पंजाब से निकले प्रवासी मजदूर पहुंचे कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र में कई प्रवासी मजदूर पैदल चलते देखे जा सकते हैं. ये मजदूर पुलिस के डर से कच्चे रास्तों और खेतों के सहारे अपने घर की ओर निकल पड़े हैं.

हरियाणा में कोरोना के 6 नए मामले

हरियाणा से शनिवार सुबह तक 6 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज 365 हो गए हैं. वहीं कुल मरीजों की संख्या 653 हो गई है.

सुखना लेक पर सफाई कर्मी की संदिग्ध मौत

चंडीगढ़ के सुखना लेक पर बने टॉयलेट की सफाई करने वाले कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत से सुखना लेक पर सैर करने वालों में दहशत फैल गई है. लोगों को डर है कि शख्स की मौत कोरोना से हुई है.

पानीपत में तीन दिन में कोरोना से तीसरी मौत

पानीपत में तीन दिन के अंदर तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. अभी पानीपत जिले में कोरोना वायरस के 26 एक्टिव मामले हैं.

टोहाना के राजभवन में ठहरे 11 जमातियों को मिली छुट्टी

टोहाना के राजभवन में ठहरे 11 जमाती ठीक हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद उनको क्लीन चिट दे दी है. ये जमाती यहां करीब 39 दिन से रह रहे थे.

नूंह में सीबी नेट मशीन से कोरोना टेस्ट शुरू

नूंह जिले में अब कोरोना के टेस्ट और गति से किए जाएंगे. टीबी के टेस्ट में इस्तेमाल की जाने वाली सीबी नेट मशीन अब कोरोना जांच में काम आएगी.

गुरुग्राम में बनाए गए 32 कंटेनमेंट जोन

गुरुग्राम में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के लिए आदेश जारी किए गए हैं. उपायुक्त अमित खत्री की ओर से जारी किए गए आदेशों में 32 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

बहादुरगढ़ की फुटवियर फैक्ट्री में भीषण आग

बहादुरगढ़ की फुटवियर फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. वहीं आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details