हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम के होटल में महिला की सनसनीखेज हत्या, दुकानदार से दिनदहाड़े 4 लाख की लूट, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा की ताजा खबरें 21 अगस्त 2021

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (haryana top news today), चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS
HARYANA TOP TEN NEWS

By

Published : Aug 21, 2021, 8:54 PM IST

1. हरियाणा में दुकानदार से दिनदहाड़े 4 लाख की लूट, CCTV में कैद वारदात

सिरसा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला सिरसा के अरोड़वंश चौक से सामने आया है जहां एक दुकान पर करीब 4 लाख रुपये की लूट (sirsa 4 lakh loot) की गई है.

2. खौफनाक VIDEO: आगे भाग रहा आरोपी पीछे लहूलुहान महिला, CCTV में कैद हत्या की सनसनीखेज वारदात

गुरुग्राम से एक महिला की हत्या (gurugram women murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला की हत्या एक होटल में की गई है. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें लहूलुहान महिला आरोपी युवक के पीछे भागती हुई भी दिखाई दे रही है.

3. मारपीट मामला: कश्मीरी युवक का छलका दर्द, बोला- गुरुग्राम में सता रहा डर

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में कश्मीरी युवक के साथ मारपीट (gurugram kashmiri man beaten) का मामला सामने आया है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. वहीं मारपीट के बाद कश्मीरी युवक को गुरुग्राम में डर लग रहा है.

4. बहनों को रक्षा बंधन पर सरकार का तोहफा, इन महिलाओं को नहीं भरना होगा बीमे का प्रीमियम

हरियाणा सरकार ने रक्षा बंधन से पहले गरीब महिलाओं को एक तोहफा दिया है, सरकार ने फैसला किया है कि 'हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन' (Haryana State Rural Livelihood Mission) से जुड़ी महिलाओं का 'प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना'(Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) का प्रीमियम वो खुद भरेगी.

5. छापेमारी करने गए बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, माफी मांगकर कटा पीछा

बिजली कर्मचारियों की चैकिंग से परेशान होकर गांव वालों ने छापेमारी करने पहुंचे बिजली विभाग (Haryana electricity department) के अधिकारियों को बंधक बना लिया और मजमा लग गया. जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर मामला शांत करवाया.

6. हरियाणा में झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, एसआई घायल

चरखी दादरी में दो गुटों के बीच झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव (charkhi dadri attack on police) किया गया. पत्थरबाजी के दौरान एक एसआई गंभीर रूप से घायल हो गया. एसआई को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

7. हादसों का शनिवार! नूंह में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

नूंह में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत (nuh road accident death) हो गई. पहले हादसे में बाइक सवार को एक डंपर ने कुचल दिया तो वहीं दूसरे हादसे में सड़क पर खेल रहे एक बच्चे को बाइक ने टक्कर मार दी.

8. हरियाणा परिवहन विभाग की चैकिंग टीम को रोडवेज बस चालक ने की कुचलने की कोशिश

हिसार में परिवहन विभाग की चैकिंग टीम (haryana roadways ticket checking team) को रोडवेज बस के ड्राइवर ने ही कुचलने का प्रयास किया है. आरोपी ड्राइवर ने चैकिंग टीम की गाड़ी पर बस चढ़ाने की कोशिश की.

9. रिटायर्ड फौजी ने संदिग्ध परिस्थिति में जहरीले पदार्थ का किया सेवन, हुई मौत

भिवानी में एक रिटायर्ड फौजी ने शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या (retired soldier suicide) कर ली. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था.

10. मनसा देवी मंदिर में छोटे कपड़े पहनने को लेकर मंदिर बोर्ड सचिव ने लगाई रोक, बोर्ड ने झाड़ा पल्ला

पंचकूला में स्थित माता मनसा देवी मंदिर (mansa devi mandir panchkula) में छोटे कपड़े पहनकर आने पर मंदिर बोर्ड की सचिव द्वारा रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने वाले लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. वहीं मंदिर बोर्ड ने सचिव के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details