हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरयाणा दस बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-8-march-9-am
haryana-top-ten-news-8-march-9-am

By

Published : Mar 8, 2021, 9:03 AM IST

1. रविवार को हरियाणा में मिले कोरोना के 305 नए केस, 172 हुए डिस्चार्ज

रविवार को हरियाणा में 305 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2031 हो गई है. इसके अलावा 172 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी मिली है.

2. आज हरियाणा में बनेगा इतिहास, पहली बार विधानसभा की पूरी कार्यवाही का संचालन करेंगी महिलाएं

आज हरियाणा के इतिहास में पहली बार होगा कि विधानसभा की पूरी कार्यवाही का संचालन महिला करेंगी. दरअसल ये निर्णय महिला दिवस को ध्यान में रखकर लिया गया है.

3. फरीदाबाद: हाई वोल्टेज लाइन में ब्लास्ट होने से तीन बच्चे बुरी तरह झुलसे, हालत गंभीर

फरीदाबाद के भारत कॉलोनी में तीन बच्चों की हाई वोल्टेज तार में ब्लास्ट होने से झूलस गए. तीनों बच्चों को बीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

4. झज्जर: राकेश टिकैत से सवाल पूछने वाली बेटी को सम्मानित करेगी भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति

राकेश टिकैत से छात्रा के सवाल पूछने का मामला तूल पकड़ रहा है. किसान नेताओं ने राकेश टिकैत के व्यवहार को गलत बताया है. भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश दलाल ने कहा कि राकेश टिकैत को बेटी के सवाल का जवाब देना चाहिए था, ना की माइक छिनना चाहिए था.

5. हिसार पुलिस ने 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज के खिलाफ किया एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज

हिसार पुलिस ने 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. आरोप है कि उन्होंने एक महिला को केस वापस लेने का दबाव बनाया और उसे जातिसूचक अपशब्द कहे.

6.ट्रैक्टर और खेती के सामान चोरी करने वाले चार चोर गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

ट्रैक्टर व ट्रैक्टर के अन्य कृषि यंत्रों की चोरी करने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

7. जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर भाषण देते समय किसान ने निगला जहर, हालत गंभीर

रेवाड़ी के जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर मंच से भाषण देते-देते किसान ने जहर निगल लिया. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

8. सिरसा: शराब परोसने का परमिट मांगने पर आबकारी विभाग के कर्मचारी की पिटाई

सिरसा में आबकारी व कराधान विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. ये मारपीट शराब परोसने का परमिट मांगने को लेकर की गई.

9. पलवल: 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' में ड्यूटी लगाए जाने के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

पलवल एसडीएम कार्यालय द्वारा अधिकतर अध्यापकों की ड्यूटी मेरी फसल मेरा ब्यौरा में लगाए जाने के विरोध में जिले के अध्यापक संगठनों ने लघु सचिलावय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.

10. ना एटीएम पिन पूछा, ना ओटीपी, फिर भी खाते से उड़ाए 30 हजार रुपये

हिसार में साइबर ठगों ने आबकारी विभाग के अधिकारी के खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details